Android स्मार्टफोन को बनाएं बिल्कुल नए जैसा, नहीं होगा डेटा का नुकसान


नए स्मार्टफोन में स्विच करना बहुत थकाने वाला काम हो सकता है। इसके लिए आपको अपने पुराने फोन में से डेटा कॉपी करना होता है, फोन का सेटअप करना होता है और फिर से ऐप्स में लॉग-इन करना होता है जो काफी लम्बी प्रक्रिया है। अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज ऑफर में दे रहे हैं या अपने किसी दोस्त या फैमिली मेंबर को दे रहे हैं तो आपको अपने फोन को फॉर्मेट करना ही होगा। और उससे पहले आपको अपना सारा पर्सनल डेटा भी चाहिए होगा। कुछ यूजर अपने पुराने में फोन में ही फिर से सब कुछ नया जैसा चाहते हैं इसलिए ऐसी स्थिति में भी फोन को फॉर्मेट करने से पहले डेटा को कॉपी करना जरूरी होता है। फोन को रीसेट करना सभी सेटिंग्स को डिफॉल्ट में ले आता है। इससे भी महत्वपूर्ण, यह सारी निजी जानकारी जैसे फोटो, लॉग-इन पासवर्ड्स, लॉग-इन ऐप्स, मैसेज आदि को क्लीन कर देता है। 

आजकल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में डेटा क्लीन बहुत आसानी से हो जाता है। इसका मतलब है कि अगर आपका फोन पिछले सालों के अंदर ही लॉन्च किया गया है तो इससे डेटा को हटाना काफी आसान है। यहां हम आपको इसे परफॉर्म करने का आसान तरीका बता रहे हैं। 

आप यहां पर ध्यान दें कि ये स्टेप्स सैमसंग और गूगल पिक्सल फोन को ध्यान में रखकर बताए गए हैं। सेटिंग्स ऐप में जाकर आप सर्च बार में “reset”  या “erase”  लिखकर सर्च कर सकते हैं और प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यहां पर ध्यान रखें कि रीसेट करने से पहले आपके डेटा का आपके पास ऑनलाइन (क्लाउड) और ऑफलाइन बैकअप हो। 
 

How to factory reset your Android smartphone (Google Pixel/ Stock Android)

  1. अपने फोन की Settings ऐप में जाकर System पर टैप करें। 
  2. Reset ऑप्शन को चुनें। 
  3. अब Erase all data (factory reset) को चुनें जो लिस्ट में नीचे की ओर दिया होता है।
  4. यहां दी गई जानकारी को पढ़ें और उसके बाद Erase all data पर टैप करें। 
  5. प्रोसेस शुरू करने के लिए अपने फोन का पिन या पासवर्ड यहां दर्ज करें। 
  6. स्क्रीन पर आपको एक चेतावनी दिखाई देगी, इसे अच्छी तरह पढ़ें और Erase all data पर टैप करें। 

 

How to factory reset your Samsung smartphone

  1. Settings में जाकर Accounts and backup पर जाएं और Manage accounts में पहुंचें। 
  2. लिस्ट में अपना सैमसंग अकाउंट देखें और अंदर जाएं, यहां Remove account को सिलेक्ट करें। 
  3. अब मेन सेटिंग्स मेन्यु में वापस जाएं, यहां General management पर टैप करें।
  4. स्क्रॉल डाउन करें और Reset पर टैप करें। 
  5. अब Factory data reset पर टैप करें। 
  6. डेटा से जुड़ी उस जानकारी को पढ़ें जो क्लीन कर दिया जाएगा, उसके बाद Reset बटन पर टैप करें। 
  7. प्रोसेस शुरू करने के लिए अपने फोन का पिन या पासवर्ड दर्ज करें। 
  8. स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए Delete पर टैप करें।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks