Mamata Banerjee: मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी क्यों दूं? अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की चिट्ठी पर ममता की दो टूक


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 29 Jun 2022 12:19 PM IST

ख़बर सुनें

अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। विपक्षी दल इस योजना के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने अग्निवीरों को भाजपा कार्यकर्ता बताया है और कहा है कि मैं भाजपा के लोगों को नौकरी क्यों दूं? इससे पहले ममता बनर्जी भाजपा पर अग्निपथ योजना के जरिए सशस्त्र कैडर तैयार करने का आरोप भी लगा चुकी हैं।

दरअसल, सेना में चार साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले अग्निवीरों को कई राज्यों में नौकरी देने का एलान किया गया है। ऐसे में केंद्र भी लगातार राज्यों से अपील कर रहा है कि वे अपने यहां अग्निवीरों को प्राथमिकता दें। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी भी लिखी है। केंद्र की इसी चिट्ठी पर ममता बनर्जी ने हमला बोला है। 

केंद्र की चिट्ठी पर ममता का जवाब
एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, मुझे केंद्र की तरफ से एक पत्र मिला है। इसमें उन्होंने राज्य सरकार से अग्निवीरों को चार साल बाद नौकरी देने की अपील की है। वे चाहते हैं कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी दूं। हमें ऐसा क्यों करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, मेरी पहली प्राथमिकता यही है कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी दी जाए।

विस्तार

अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। विपक्षी दल इस योजना के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने अग्निवीरों को भाजपा कार्यकर्ता बताया है और कहा है कि मैं भाजपा के लोगों को नौकरी क्यों दूं? इससे पहले ममता बनर्जी भाजपा पर अग्निपथ योजना के जरिए सशस्त्र कैडर तैयार करने का आरोप भी लगा चुकी हैं।

दरअसल, सेना में चार साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले अग्निवीरों को कई राज्यों में नौकरी देने का एलान किया गया है। ऐसे में केंद्र भी लगातार राज्यों से अपील कर रहा है कि वे अपने यहां अग्निवीरों को प्राथमिकता दें। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी भी लिखी है। केंद्र की इसी चिट्ठी पर ममता बनर्जी ने हमला बोला है। 

केंद्र की चिट्ठी पर ममता का जवाब

एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, मुझे केंद्र की तरफ से एक पत्र मिला है। इसमें उन्होंने राज्य सरकार से अग्निवीरों को चार साल बाद नौकरी देने की अपील की है। वे चाहते हैं कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी दूं। हमें ऐसा क्यों करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, मेरी पहली प्राथमिकता यही है कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी दी जाए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks