सेसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपये घटा, समझिए मार्केट ट्रेंड


नई दिल्ली . सेंसेक्स की शीर्ष 10 में चार कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,05,848.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं.

इस दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया, वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 51,628.12 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

यह भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों का रूख बदला, एफपीआई ने अप्रैल में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 7,707 करोड़ रुपये डाले

टीसीएस का मार्केट कैप घटा
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का मार्केट कैप सबसे अधिक 40,640.76 करोड़ रुपये घटकर 13,49,037.36 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस के मार्केट कैप में 36,703.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,63,565.13 करोड़ रुपये पर आ गया.

बैंकों का बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 25,503.68 करोड़ रुपये के नुकसान से 17,70,205.42 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की 2,999.9 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,45,810.84 करोड़ रुपये रह गई. इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 24,048.06 करोड़ रुपये बढ़कर 5,12,857.03 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का 12,403.56 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,180.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 7,050.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,599.20 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,880.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,40,204.91 करोड़ रुपये रही.

यह भी पढ़ें- SEBI ने NSE Scam जैसे घोटाले रोकने और सुधार के लिए उठाया कदम, पढ़िए पूरा डिटेल

रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर
इसी तरह भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,949.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,18,574.86 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 1,296.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,45,659.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक,

हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.49 अंक या 0.28 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 113.90 अंक या 0.64 प्रतिशत के नुकसान में रहा. वहीं, बाजार में इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की है. लगभग 6 महीने के बाद एफपीआई की बिकवाली रुकी है और खरीदारी लौटी है.

Tags: Market, Market cap, Share market, Stock Markets

image Source

Enable Notifications OK No thanks