इंडिया की नंबर 1 कार बनी Maruti Wagon R, टाटा और ह्यूंदै की कारें पीछे छूटीं


हाइलाइट्स

जून 2022 में मारुति की 19 हजार से ज्यादा यूनिट्स सेल हुईं.
मारुति सुजुकी वैगन आर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है.
वैगनआर के बाद ऑल्टो की सबसे ज्यादा यूनिट्स बिकीं.

नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बीते कुछ वक्त में एंट्री लेवल कारों की सेल पर काफी फर्क पड़ा है. पहले की अपेक्षा इन कारों की सेल में काफी कमी आई है. बावजूद इसके इस सेगमेंट में अभी भी काफी सेल होती है. अफोर्डेबल प्राइस के चलते फर्स्ट टाइम कार बायर्स इन्हें काफी पसंद करते हैं. आइए जानते हैं पिछले महीने यानी जून 2022 में कौन सी एंट्री लेवल कारों का मार्केट में बोलबाला रहा.

एंट्री लेवल सेल के मामले में मारुति सुजुकी वैगन आर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. जून 2022 में इस कार की 19,190 यूनिट्स सेल हुई. इन आंकड़ों के साथ यह सिर्फ अपने सेगमेंट में ही नहीं बल्कि इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. दूसरे नंबर पर मारुति की ऑल्टो रही जिसकी 13,790 यूनिट्स जून में सेल हुईं. मारुति सिलैरियो सेल के मामले में तीसरे नंबर पर रही. चौथे नंबर टाटा टियागो ने कब्जा जमाया. टियागो की 5,310 यूनिट्स सेल हुईं. 2,560 यूनिट्स के साथ मारुति क्विड छठे नंबर रही. सातवें नंबर पर मारुति एस-प्रेसो ने कब्जा जमाया. इस कार की कुल 652 यूनिट्स सेल हुईं. ह्यूंदै सैंट्रो की सिर्फ 7 यूनिट पिछले महीने बिकीं.

मारुति सुजुकी वैगन आर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. 1.0 लीटर K10 और 1.2 लीटर K12 इंजन. ये दोनों ऑप्शन मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आते हैं. इसके अलावा इस कार में कई धांसू फीचर्स मौजूद हैं. आपको बता दें मारुति वैगन आर वर्तमान में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. बीते कई महीनों से यह मारुति सुजुकी के लिए अच्छे सेल के आंकड़े जेनेरेट करती है.

मारुति वैगन आर अक्सर ही सेल्स चार्ट में टॉप पर रहती है. ऑल्टो और वैगन आर ये दोनों कारें कंपनी के लिए लंबे वक्त से बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं.

Tags: Auto sales, Car Bike News, Maruti Suzuki

image Source

Enable Notifications OK No thanks