MI vs PBKS Highlights: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की सीजन में लगातार पांचवीं हार, पंजाब ने 12 रन से दी शिकस्त


सार

मुंबई की टीम इस मैच में हार के साथ सीजन में अब तक अपने पांचों मैच हार चुकी है। वहीं, पंजाब की टीम अब तक पांच मैच खेल चुकी है और उसे तीन में जीत और दो में हार मिली। मुंबई की टीम अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है।

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों पर 52 रन और शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी।

मुंबई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 43 रन बनाए। आखिरी दो ओवर में मुंबई को 28 रन की जरूरत थी। तब सूर्यकुमार यादव और उनादकट क्रीज पर थे। 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने सूर्यकुमार को पवेलियन भेज मैच पलट दिया।
रबाडा ने मैच में दो विकेट झटके। सूर्यकुमार के अलावा उन्होंने रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेजा। ओडियन स्मिथ ने 20वें ओवर में तीन विकेट झटके। उन्होंने जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स को पवेलियन भेजा। इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट भी लिया था। 

मुंबई की टीम इस मैच में हार के साथ सीजन में अब तक अपने पांचों मैच हार चुकी है। वहीं, पंजाब की टीम अब तक पांच मैच खेल चुकी है और उसे तीन में जीत और दो में हार मिली। मुंबई की टीम अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। वहीं, पंजाब की टीम जीत के साथ अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी रही। शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। मयंक ने 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक रहा। वहीं, बतौर पंजाब के कप्तान के रूप में उनका पहला अर्धशतक रहा। आईपीएल 2022 में भी यह उनकी पहली फिफ्टी है।  इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे कर लिए। 

मयंक 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।  उन्हें मुरुगन अश्विन ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में मयंक ने छह चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद धवन और बेयरस्टो के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। इस बीच धवन ने 37 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। मुंबई के खिलाफ वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने मुंबई के खिलाफ 824 रन बनाए। धवन के मुंबई के खिलाफ 850 प्लस रन हो चुके हैं। 


उनादकट ने बेयरस्टो को बोल्ड किया

पारी के 14वें ओवर में पंजाब को दूसरा झटका लगा। ओवर की पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट ने उन्हें बोल्ड किया। जॉनी बेयरस्टो 13 गेंदों पर 12 रन बना सके। इसमें एक चौका शामिल है। पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लियाम लिविंगस्टोन के रूप में लगा। जसप्रीत बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड किया। लिविंगस्टोन तीन गेंदों पर दो रन बना सके।

पंजाब की पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बसिल थंपी ने शिखर धवन को पवेलियन भेजा। उन्हें थंपी ने पोलार्ड के हाथों कैच कराया। धवन ने 50 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। इसके बाद जितेश शर्मा और शाहरुख खान के बीच पांचवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। आखिरी ओवर में बसिल थंपी ने शाहरुख को क्लीन बोल्ड किया। शाहरुख छह गेंदों पर दो छक्के की मदद से 15 रन बना सके।

बुमराह ने लिविंगस्टोन को बोल्ड किया

वहीं, जितेश शर्मा ने 15 गेंदों पर 30 रन की तूफानी पारी खेली। इसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं। ओडियन स्मिथ भी एक रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से बसिल थंपी ने दो विकेट झटके। वहीं, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। रोहित 17 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने वैभव के हाथों कैच कराया। इसके बाद ईशान किशन तीन रन बनाकर आउट हुए। डेवाल्ड ब्रेविस ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 84 रन की साझेदारी निभाई। 

‘जूनियर डीविलियर्स’ और ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के ब्रेविस ने मुंबई की पारी के नौवें ओवर में धमाल मचाते हुए लेग स्पिनर राहुल चाहर की लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगाए। इसके अलावा एक चौका भी लगाया। मुंबई ने इस ओवर में 29 रन बटोरे। यही से मोमेंटम मुंबई की ओर शिफ्ट हुआ। हालांकि, ब्रेविस बड़े शॉट लगाने के चक्कर में अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। ओडियन स्मिथ ने उन्हें अर्शदीप के हाथों कैच कराया। ब्रेविस 25 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। 

ओडियन स्मिथ ने ब्रेविस को पवेलियन भेजा
इसके बाद तिलक वर्मा रन आउट हो गए।  वे 20 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। 131 पर मुंबई ने चार विकेट गंवा दिए। तब सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड क्रीज पर थे और ऐसा लग रहा था मुंबई आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 17वें ओवर में पोलार्ड रन आउट हो गए। वे 10 रन बना सके। 

इसके बाद 19वें ओवर में सूर्यकुमार भी एक चौका और चार छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। जयदेव उनादकट सात गेंदों पर 12 रन और जसप्रीत बुमराह-टाइमल मिल्स शून्य पर आउट हुए। पंजाब की ओर से स्मिथ ने चार और रबाडा ने दो विकेट झटके। इसके अलावा वैभव अरोड़ा को एक विकेट मिला। 

पोलार्ड रन आउट हुए

विस्तार

आईपीएल 2022 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों पर 52 रन और शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी।

मुंबई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 43 रन बनाए। आखिरी दो ओवर में मुंबई को 28 रन की जरूरत थी। तब सूर्यकुमार यादव और उनादकट क्रीज पर थे। 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने सूर्यकुमार को पवेलियन भेज मैच पलट दिया।





Source link

Enable Notifications OK No thanks