Snapdragon 480+ प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ Moto का सबसे सस्‍ता 5G फोन moto g51 लॉन्‍च


स्‍मार्टफोन ब्रैंड मोटोरोला Motorola ने इंडिया में उसके सबसे सस्‍ते 5G स्‍मार्टफोन moto g51 5G को लॉन्‍च कर दिया है। मोटो ने बताया है कि यह एक फ्यूचर रेडी डिवाइस है, जो 12 5G बैंड्स को सपोर्ट करती है। moto g51 5G इंडिया में लॉन्‍च हुआ पहला स्‍मार्टफोन है, जिसमें क्‍वॉलकॉम के Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर की ताकत दी गई है। दावा है कि 480+ 5G प्रोसेसर की मदद से पिछली जेनरेशन के मुकाबले जीपीयू और सीपीयू दोनों की परफॉर्मेंस अपग्रेड होती है। खास यह भी है कि 15 हजार के सेग्‍मेंट में लॉन्‍च हुआ moto g51 5G स्‍मार्टफोन 120Hz डिस्‍प्‍ले रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 
 

moto g51 5G के भारत में दाम और उपलब्‍धता   

moto g51 5G को 14,999 रुपये में लॉन्‍च किया गया है। इस कीमत में यह 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज वैरिएंट में आता है। moto g51 5G को दो कलर ऑप्‍शंस- इंडिगो ब्‍लू और ब्राइट सिल्‍वर में लॉन्‍च किया गया है। इसकी सेल एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।  
 

moto g51 5G के फीचर और स्‍पेसिफ‍िकेशंस   

moto g51 5G में 6.8 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। मोटो का कहना है कि इस डिस्‍प्‍ले के साथ यूजर को मूवीज से लेकर गेम्‍स खेलने तक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। डिस्‍प्‍ले में क्रिस्‍प और विविड कलर उभरते हैं। 

क्‍वॉलकॉम के Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर के साथ इंडिया में लॉन्‍च हुआ यह पहला स्‍मार्टफोन है। पिछली जेनरेशन के मुकाबले यह प्रोसेसर दोगुना तेज है और स्‍मूद परफॉर्मेंस का भरोसा देता है। फोन 12 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। moto g51 5G में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है। एसडी कार्ड की मदद से स्‍टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

moto g51 5G में क्‍वॉड फंक्‍शन कैमरा सिस्‍टम है। इसमें मेन लेंस 50 मेगापक्सिल का है, जिसके जरिए सुपर क्लियर शॉट्स का दावा किया गया है। इसके अलावा, फोन में 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रावाइड+डेप्‍थ सेंसर है। डेडिकेटेड मैक्रो कैमरा भी दिया गया है, जो क्‍लोजअप शॉट्स में काम आएगा। 

moto g51 5G में 5000mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 20W का रैपिड चार्जर बॉक्‍स में मिलता है। डिवाइस एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलती है। मोटो ने ऐड और ब्‍लोटवेयर फ्री एक्‍सपीरियंस का दावा किया है। 

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks