Dimensity 700 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Vivo Y55s 5G लॉन्‍च


वीवो Vivo ने उसकी Y सीरीज में एक नए 5G स्‍मार्टफोन Vivo Y55s 5G को लॉन्‍च कर दिया है। कई लीक्‍स में यह बताया गया था कि Vivo Y55s में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह बात फोन के लॉन्‍च के साथ पुख्‍ता हो गई है। चीन में लॉन्‍च हुए इस स्‍मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। बैटरी 6000mAh की है। VivoY55s डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। सेल्‍फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी के Origin OS skin की लेयर है।

Vivo Y55s 5G के दाम और उपलब्‍धता

Vivo Y55s 5G की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,200 रुपये) है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और पिंक में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के लिए एक लिस्टिंग अब कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है, लेकिन यह कब तक बिक्री के लिए जाएगा, इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Vivo Y55s 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Vivo Y55s 5G में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर की ताकत है। यह डिवाइस 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आती है और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है। 6,000mAh की बैटरी फोन में दी गई है, जिसे USB टाइप-सी पोर्ट और 18W चार्जर से फुल किया जा सकता है।

बात करें कैमरों की, तो Vivo Y55s 5G एक डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वाटरड्रॉप स्टाइल के नॉच के अंदर है। नीचे की तरफ USB टाइप-सी पोर्ट और उसके ठीक पास में 3.5 mm का हेडफोन जैक दिया गया है। 

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks