4,910mAh बैटरी के साथ आएगा Vivo V2140A फोन! TENAA लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशन लीक


Vivo V2140A स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी आगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पर काम कर रही है। Vivo कुछ स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो कि Compulsory Certification of China (3C) और TENAA जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिख चुके हैं। Vivo Y33s 5G और Vivo Y32 के नाम की जानकारी मिल चुकी है, लेकिन TENAA लिस्टिंग पर स्पॉट हुए नए Vivo V2140A फोन का मोनिकर फिलहाल सामने नहीं आया है। वेबसाइट पर फोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध है।  

Vivo ने फिलहाल आगामी Vivo V2140A स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन TENAA और 3C सर्टिफिकेशन से संकेत मिले हैं कि यह फोन अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी Vivo Y33s 5G और Vivo Y32 दोनों स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है, वी33एस 5जी फोन 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था और वीवो वाई32 स्मार्टफोन नवंबर महीने में TENAA पर स्पॉट किया गया था।

TENAA लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Nashville Chatter द्वारा स्पॉट की गई थी, जिसमें सामने आया था कि Vivo V2140A स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा और इसके चार हाई-परफ्रोर्मेंस कोर 2.35GHz पर काम करते हैं और चार हाई-परफ्रोर्मेंस कोर 1.8GHz. पर काम करते हैं। यह डिवाइस 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। यह फोन 4जी कनेक्टिविटी के सथ आ सकता है।

Vivo V2140A फोन 6.51 इंच (720×1,600 पिक्सल) एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, लेकिन फिलहाल इसके रिफ्रेश रेट की जानकारी सामने नहीं आई है। यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आ सकता है और इसकी बैटरी 4,910 एमएएच की होगी, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लिस्ट है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फिलहाल, Vivo ने इस फोन से जुड़ी किसी जानकारी का ऐलान नहीं किया है, जिसमें फोन का नाम तक शामिल नहीं है। लेकिन हो सकता है इसे आने वाले कुछ हफ्तों में चीन में लॉन्च कर दिया जाए।

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks