Multibaggar Stock : इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया लखपति, एक साल में 1800 फीसदी रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं ये Stock?


नई दिल्ली. पिछले दो साल में कई कंपनियों के शेयरों ने अपने मजबूत प्रदर्शन से निवेशकों को मालामाल कर दिया. इनमें मजबूत फंडामेंटल वाले कई पेनी स्टॉक्स भी शामिल थे. जिनमें से एक है सिंधु ट्रेड लिंक्स लिमिटेड.

कोरोनावायरस महामारी के बावजूद भारत का शेयर बाजार पिछले दो साल में काफी मजबूती से आगे बढ़ा है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले युवा निवेशकों की तादाद भी काफी अधिक बढ़ी है. इसी वजह से मजबूत फंडामेंटल वाले कई स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibaggar Stock) बनकर उभरे हैं.

सिंधु ट्रेड लिंक्स (Sindhu Trade Links) के शेयर ने पिछले 1 साल से भी कम समय में लोगों को 1800 फीसदी से भी ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 5.32 रुपये है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में बुधवार (23.03.2022) को 2.45% फीसदी की तेजी के साथ 119.30 रुपये पर बंद हुआ हैं.

1 लाख रुपये पर 22 लाख रुपये का फायदा
सिंधु ट्रेड लिंक्स (Sindhu Trade Links) के शेयर 23 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5.32 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 23 मार्च 2022 को 119.30 रुपये के स्तर पर हैं. कंपनी के शेयरों ने एक साल से भी कम में 1880 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 23 अप्रैल 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 22.42 लाख रुपये के करीब होता. यानी, 1 लाख रुपये लगाने वाले व्यक्ति को सीधा 22 लाख से ज्यादा का फायदा होता.

छह महीने में ही 1 लाख रुपये के हो जाते 8 लाख
सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में करीब 700 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 14.87 रुपये से 119.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं. अगर किसी व्यक्ति ने 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह पैसा 8 लाख रुपये के करीब होता. सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 166.20 रुपये है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 6132 करोड़ रुपये के करीब है.

5 वर्ष मे 1 लाख का बना करीब 45 लाख
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस कंपनी के स्टॉक ने इतना जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी का स्टॉक 17 फरवरी, 2017 को 1.69 रुपये पर था जो 23 मार्च, 2022 को 119.30 पर पहुंच गया. इस तरह अगर इस शेयर के पांच साल के डेटा को एनालाइज किया जाए तो यह बात सामने आती है कि इस स्टॉक ने पांच साल में एक लाख रुपये के निवेश को करीब 45 लाख रुपये में बदल दिया.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Stock market, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks