Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, सालभर में चार गुना बढ़ाया पैसा


नई दिल्‍ली. शेयर बाजार (Stock Market) में बिग व्‍हेल के नाम से मशहूर दिग्‍गज निवेशक आशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में कई मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) शामिल हैं. उनके पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों ने तो पिछले एक साल में अप्रत्‍याशित रिटर्न दिया है. आशीष कचौलिया को मल्‍टीबैगर स्‍टॉक पहचाने में गजब की महारत हासिल है. इनके पोर्टफोलियो में याशो इंडस्‍ट्रीज का शेयर भी शामिल है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में 389 फीसदी मुनाफा दिया है.

याशो इंडस्‍ट्री के शेयर में गुरुवार को तेजी देखी गई है. इंट्रा डे में यह शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ 1,793.70 रुपये (Yasho Industries share price) पर ट्रेड कर रहा था. याशो इंडस्‍ट्रीज के मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार आ‍शीष कचौलिया के पास 2,91,231  शेयर हैं जो कंपनी की कुल पेड अप कैपिटल का 2.55 फीसदी है. आशीष कचौलिया ने मार्च तिमाही में इस स्‍टॉक में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर तिमाही में कचौलिया के पास 2,69,431  शेयर या 2.36 फीसदी हिस्‍सेदारी थी. इस तरह वित्‍तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में याशो इंडस्‍ट्रीज के 21,800 शेयर और खरीदे हैं.

ये भी पढ़ें :  Share Market: सेंसेक्स 702 अंक उछला, 17200 के पार बंद हुआ निफ्टी

एक साल में दिया 389 फीसदी मुनाफा
याशो इंडस्‍ट्री के शेयरों ने एक साल में अपने निवेशकों को 389 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक महीने से इस शेयर में बिकवाली हावी और इस अवधि में यह 4.47 फीसदी टूट चुका है. गुरुवार को याशो इंडस्‍ट्रीज के शेयर में गिरावट थमी है और यह पांच फीसदी की तेजी के साथ 1,793.70 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ है. पिछले छह महीनों में इस शेयर में 32.94 फीसदी का उछाल आया है. इसी तरह वर्ष 2022 में यह शेयर 52.68 फीसदी चढ़ चुका है. इस शेयर का 52-वीक हाई 2,099 रुपये है और 52-वीक लो 3,49.05 रुपये है.

ये भी पढ़ें :  Q4 के रिजल्ट के बाद IEX के शेयर में गिरावट आई, क्या अभी आपको खरीदना चाहिए?

कंपनी प्रोफाइल
याशो इंडस्‍ट्रीज स्‍पेशिएलिटी और फाइन केमिकल्‍स की मैन्‍युफेक्‍चरिंग और सप्‍लाई करती है. दुनिया के कई देशों को कंपनी अपने प्रोडक्‍ट निर्यात करती है. दिसंबर तिमाही में याशो इंडस्‍ट्रीज के रेवेन्‍यू में सालाना आधार पर 77.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और यह 163.81 करोड़ रुपये रहा था. नेट इनकम में भी सालाना आधार पर 53 फीसदी का उछाल आया और यह 14.49 करोड़ रुपये रही. ऑपरेटिंग इनकम भी 150.33 फीसदी बढ़कर 19.28 करोड़ रुपये हो गई.

Tags: Multibagger stock, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks