Musk Twins: सात नहीं अब नौ बच्चों के पिता मस्क, टॉप एग्जिक्यूटिव ने दो जुड़वा बच्चों को दिया था जन्म 


ख़बर सुनें

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क अपने कारोबार के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार एक बार फिर वो अपने दो जुड़वा बच्चों को लेकर सुर्खियो में हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी कंपनी की एक टॉप एग्जिक्यूटिव ने पिछले साल मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। 

बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2021 में मस्क की एक कंपनी में काम करने वाली शिवोन जिलिस ने उनके दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। शिवोन एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में बतौर अधिकारी तैनात हैं। एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दायर कर मांग की है कि उनकेक बच्चों के नाम के आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। इसी याचिका के बाद ही मस्क के जुड़वां बच्चों के बारे में दुनिया को पता चलता है। मई महीनें में मस्क और शिवोन की ओर से दाखिल इस याचिका को मंजूरी भी मिल गई है। 

अब 9 बच्चों के पिता हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क

शिवोन जिलिस के साथ संबंध  से जुए जुड़वां बच्चों की खबर सार्वजनिक होने के बाद अब एलन मस्क के 9 बच्चे हो गए हैं। इसस पहले एलन मस्क की पूर्व पत्नी कैनेडियन लेखिका जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड कैनेडियन सिंगर ग्राइम्स से उन्हें दो बच्चे एक बेटा और बेटी है।

कौन हैं मस्क के जुड़वां बच्चों की मां शिवोन जिलिस?

शिवोन जिलिस एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक की डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं। एलन मस्क न्यूरालिंक के चेयरमैन हैं। मई 2017 से ही जिलिस कंपनी में काम कर रही हैं। लिंक्डइन पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक वह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में बोर्ड मेंबर भी रह चुकी हैं। जिलिस को 2019 में मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस भी बनाया गया था।

ट्रांसजेंडर बेटी ने अपने नाम से हटा दिया था मस्क का नाम 

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने भी अपना नाम बदलने के लिए एक अर्जी दायर की थी। मस्क की बेटी का कहना था कि वह अपने बायोलॉजिकल पिता से किसी भी तरह से जुड़ना और साथ रहना नहीं चाहती। मस्क की बेटी का पहला नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क था। जैसे ही वह 18 साल की हुई उसने कोर्ट में अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रखने और नए जन्म प्रमाण पत्र पर अपनी नई जेंडर आइडेंटिटी दिखाने की इजाजत मांगने के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।

विस्तार

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क अपने कारोबार के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार एक बार फिर वो अपने दो जुड़वा बच्चों को लेकर सुर्खियो में हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी कंपनी की एक टॉप एग्जिक्यूटिव ने पिछले साल मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। 

बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2021 में मस्क की एक कंपनी में काम करने वाली शिवोन जिलिस ने उनके दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। शिवोन एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में बतौर अधिकारी तैनात हैं। एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दायर कर मांग की है कि उनकेक बच्चों के नाम के आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। इसी याचिका के बाद ही मस्क के जुड़वां बच्चों के बारे में दुनिया को पता चलता है। मई महीनें में मस्क और शिवोन की ओर से दाखिल इस याचिका को मंजूरी भी मिल गई है। 

अब 9 बच्चों के पिता हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क

शिवोन जिलिस के साथ संबंध  से जुए जुड़वां बच्चों की खबर सार्वजनिक होने के बाद अब एलन मस्क के 9 बच्चे हो गए हैं। इसस पहले एलन मस्क की पूर्व पत्नी कैनेडियन लेखिका जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड कैनेडियन सिंगर ग्राइम्स से उन्हें दो बच्चे एक बेटा और बेटी है।

कौन हैं मस्क के जुड़वां बच्चों की मां शिवोन जिलिस?

शिवोन जिलिस एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक की डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं। एलन मस्क न्यूरालिंक के चेयरमैन हैं। मई 2017 से ही जिलिस कंपनी में काम कर रही हैं। लिंक्डइन पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक वह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में बोर्ड मेंबर भी रह चुकी हैं। जिलिस को 2019 में मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस भी बनाया गया था।

ट्रांसजेंडर बेटी ने अपने नाम से हटा दिया था मस्क का नाम 

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने भी अपना नाम बदलने के लिए एक अर्जी दायर की थी। मस्क की बेटी का कहना था कि वह अपने बायोलॉजिकल पिता से किसी भी तरह से जुड़ना और साथ रहना नहीं चाहती। मस्क की बेटी का पहला नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क था। जैसे ही वह 18 साल की हुई उसने कोर्ट में अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रखने और नए जन्म प्रमाण पत्र पर अपनी नई जेंडर आइडेंटिटी दिखाने की इजाजत मांगने के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks