Mutual Fund: तीन फंड्स ने 7 साल में थोड़ा-थोड़ा निवेश करने वालों को भी बना दिया लखपति


हाइलाइट्स

ब्‍लूचिप फंड ओपन एंडेड होते हैं. हर तरह की बाजार परिस्थितियों में भरपूर लिक्विडिटी प्रदान करते हैं.
SIP ऐसे लोगों के लिए एक बहुत बढ़िया इनवेस्‍टमेंट टूल है जो एकमुश्‍त पैसा निवेश नहीं कर सकते.
10 हजार मासिक सिप से 8.29 लाख रुपये का फंड बन चुका है.

नई दिल्‍ली. सिस्‍टे‍मेटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान यानी सिप (SIP) लॉन्‍ग टर्म में एक अच्‍छा फंड बनाने का एक शानदार निवेश विकल्‍प है. SIP ऐसे लोगों के लिए एक बहुत बढ़िया इनवेस्‍टमेंट टूल है जो एकमुश्‍त पैसा निवेश नहीं कर सकते, लेकिन हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा इनवेस्‍ट करके भविष्‍य के लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं. ब्‍लूचिप म्‍यूचुअल फंड भी इक्विटी फंड हैं, जो स्‍टॉक मार्केट में लॉर्ज कैप कंपनियों में इनवेस्‍ट करते हैं.

ब्‍लूचिप फंड ओपन एंडेड होते हैं और इसलिए ये हर तरह की बाजार परिस्थितियों में भरपूर लिक्विडिटी प्रदान करते हैं, क्‍योंकि इन्‍हें कभी भी खरीदा और बेचा जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही तीन ब्‍लूचिप फंड बताएंगे, जिन्‍होंने निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है. वेल्‍यू रिसर्च ने इन तीनों को ही 5 स्‍टार रेटिंग दी है. इन फंड्स में जिन निवेशकों ने सात साल तक 10 हजार रुपये मंथली सिप किया है, उनके पास 16 लाख रुपये तक का फंड बन गया है.

ये भी पढ़ें-  LIC Dhan Sanchay Plan: निवेशक के दोनों हाथों में लड्डू, पैसा भी बढ़ता रहेगा और टैक्स भी बचेगा

Mirae एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फंड (Mirae Asset Emerging Bluechip Fund – Direct Plan) की शुरुआत एक जनवरी 2013 को हुई थी. वैल्‍यू रिसर्च ने इसे फाइव स्‍टार रेटिंग दी है. जून 30, 2022 तक इस फंड का एयूएम (AUM) 20,664 करोड़ रुपये था. इसका करंट एनएवी 101.15 रुपये है. पिछले साल साल में इस फंड ने 17.76 फीसदी रिटर्न दिया है. जिस निवेशक ने सात साल तक इस फंड में 10 हजार रुपये मंथली सिप किया है, उसका निवेश अब 16.36 लाख रुपये की शक्‍ल ले चुका है. इसी तरह पांच साल में 10 हजार रुपये मंथली सिप से 9.61 लाख रुपये का फंड बन चुका है.

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान फंड (Canara Robeco Bluechip Equity Fund – Direct Plan) की शुरुआत 2 जनवरी 2013 को हुई थी. इसे भी वेल्‍यू रिसर्च से 5 स्‍टार रेटिंग हासिल है. फंड का 30 जून 2022 तक एयूएम 6,824 करोड़ रुपये था और इसकी 22 जुलाई तक एनएवी 43.74 रुपये थी. सात साल में इस फंड ने 12.92 फीसदी रिटर्न दिया है. जिस निवेशक ने सात साल तक इस फंड में 10 हजार रुपये मंथली सिप किया है, उसके पास 14.62 लाख रुपये का फंड बन गया है. इसी तरह पांच साल में इस फंड ने 14.41 फीसदी रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस फंड में किए गए 10 हजार रुपये मंथली सिप से 8.94 लाख रुपये का फंड बन गया है.

ये भी पढ़ें-  सीनियर सिटीजन को ये 3 बैंक एफडी पर 8.15 फीसदी तक ब्याज दे रहे, चेक करिए लेटेस्ट रेट

एक्सिस ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान

यह ब्‍लूचिप फंड (Axis Bluechip Fund – Direct Plan) एक जनवरी 2013 को शुरू हुआ था और वैल्‍यू रिसर्च से इसे भी 5 स्‍टार रेटिंग हासिल है. 30 जून 2022 तक इस फंड की एयूएम 32,322 करोड़ रुपये थी और इसका एनएवी 22 जुलाई तक 46.62 रुपये थी. सात साल में इस फंड ने 12.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में अगर किसी निवेशक ने इस फंड में 10 हजार रुपये मंथली सिप किया था तो उसका यह निवेश अब 13.80 लाख रुपये की शक्‍ल ले चुका है. इसी तरह पांच साल तक 10 हजार मासिक सिप से 8.29 लाख रुपये का फंड बन चुका है.

Tags: Investment, Investment tips, Money Making Tips, Mutual fund, Personal finance

image Source

Enable Notifications OK No thanks