नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन


NHAI Recruitment 2022: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मैनेजरियल और हिंदी अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए उसने उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक साइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जून 2022 है. इस भर्ती के द्वारा 6 पदों को भरा जाएगा.

ये है रिक्ति विवरण

  • मैनेजर (लीगल): 4 पद.
  • डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल): 1 पद.
  • हिंदी ऑफिसर: 1 पद.

जरूरी पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह आधिकारिक साइट पर जाकर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना चेक करें.  

सैलरी
इस भर्ती के तहत मैनेजर (लीगल) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 रुपये और 6,600 रुपये ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा. डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल) पद पर चयनित आवेदकों को 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये प्रति माह के साथ 7,600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा. वहीं, हिंदी ऑफिसर पद पर चयनित आवेदकों को 15,600 से 39,100 रुपये के साथ 5,400 रुपये ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा.

इस प्रकार करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट निकालकर डीजीएम (एचआर एंड एडमिन.) – आईए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर: जी – 5 और 6, सेक्टर – 10, द्वारका, नई दिल्ली – 110075 के पते पर भेजना होगा. भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

AIIMS Bhopal Recruitment 2022: एम्स भोपाल में प्रोफेसरों के पदों पर निकली भर्तियां, 12 जून तक कर सकते हैं आवेदन

DSSSB Result 2022: 18 जुलाई 2021 को हुई पीजीटी और टीजीटी की परीक्षा का परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks