NEET UG 2022: नीट परीक्षा पात्रता नियमों में बड़ा बदलाव, एनएमसी ने अधिकतम आयु सीमा की पाबंदी हटाई


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 09 Mar 2022 08:35 PM IST

सार

National Medical Commission removes NEET UG upper age limit: नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी (NEET-UG 2022) परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है।

ख़बर सुनें

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग यानी नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी (NEET-UG 2022) परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है। एनएमसी की अधिसूचना के अनुसार, ऊपरी आयु सीमा की छूट इसी वर्ष यानी नीट यूजी 2022 से ही लागू होगी। 
एनएमसी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि 21 अक्तूबर, 2021 को हुई नेशनल मेडिकल कमीशन की चौथी बैठक में तय किया गया था कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट अंडर ग्रेजुएट के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए। इसलिए, रेग्युलेशंस ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 1997 के नियमों में संशोधन कर दिया गया है।

Image

बदलाव इसी साल लागू होंगे

आयु सीमा में छूट का बदलाव इसी वर्ष यानी नीट यूजी 2022 की परीक्षा के आवेदन के लिए भी लागू होगा। इसके लिए नीट यूजी 2022 की सूचना पुस्तिका में भी बदलाव किया जाएगा। 

 

फोर्डा इंडिया ने किया फैसले का स्वागत

फोर्डा यानी फैडरेशन ऑफ रेजीडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन, इंडिया की ओर से इस फैसले का स्वागत करते हुए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को धन्यवाद दिया गया है। फोर्डा इंडिया के प्रेसीडेंट डॉ मनीष ने नीट यूजी के लिए अधिकतम 25 वर्ष की आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है।  

विस्तार

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग यानी नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी (NEET-UG 2022) परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है। एनएमसी की अधिसूचना के अनुसार, ऊपरी आयु सीमा की छूट इसी वर्ष यानी नीट यूजी 2022 से ही लागू होगी। 

एनएमसी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि 21 अक्तूबर, 2021 को हुई नेशनल मेडिकल कमीशन की चौथी बैठक में तय किया गया था कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट अंडर ग्रेजुएट के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए। इसलिए, रेग्युलेशंस ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 1997 के नियमों में संशोधन कर दिया गया है।

Image



Source link

Enable Notifications OK No thanks