NEET UG 2022 Update: neet.nta.nic.in पर आज जारी हो सकती है नीट यूजी आंसर की, ऐसे कर पाएंगे चेक


Edited by Neha Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 29, 2022, 10:17 AM

NEET UG Answer Key 2022: आंसर की जारी होने के कुछ दिन बाद नतीजे (NEET UG Result 2022) भी घोषित कर दिए जाएंगे।

 

neet ug 2022
NEET UG 2022 Answer Key: आंसर की जारी होने के बाद छात्रों को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा।
नीट यूजी (NEET UG) परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (NEET UG) के लिए आंसर की (NEET UG Answer Key 2022) जारी कर सकती है। हालांकि एनटीए की तरफ से अभी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है। जो भी छात्र यूजी परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपने आंसर मैच कर पाएंगे। आंसर की जारी होने के बाद यदि किसी छात्र को कोई आपत्ति होगी तो उन्हें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की भी सुविधा दी जाएगी। आंसर की जारी होने के कुछ दिन बाद नतीजे (NEET UG Result 2022) भी घोषित कर दिए जाएंगे।

NEET UG Answer Key 2022 ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

स्टेप 1- सबेस पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर नीट यूजी के लिए एक प्रदर्शित होगा।
स्टेप 3- नीट यूजी के लिए उस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद आपके यूजी का आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
स्टेप 6- अब उसे चेक करें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें।

इस बार एनटीए ने नीट यूजी 17 जुलाई को आयोजित की थी। छात्र ध्यान दें कि आंसर की के साथ-साथ एनटीए (NTA) प्रश्न पत्र और छात्रों की ओएमआर शीट भी जारी करेगी जिसके बाद आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। छात्रों को प्रत्येक प्रश्न के लिए फीस देनी होगी। उसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। नीट यूजी रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में आएगी। एनटीए ऑल-इंडिया टॉपर की घोषणा भी करेगी और साथ ही कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगी।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Source link

Enable Notifications OK No thanks