इंस्टाग्राम पर जल्‍द आएगा NFT फीचर, मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी


इंस्टाग्राम (Instagram) पर जल्द नॉन फंजिबल टोकन (NFT) फीचर मिल सकता है। एक हालिया कॉन्‍फ्रेंस में मार्क जुकरबर्ग ने यह खुलासा किया। ध्‍यान रहे कि इंस्‍टाग्राम का मालिकाना हक मेटा (Meta) के पास है, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था। जुकरबर्ग इसी के CEO हैं। कहा जा रहा है कि नॉन फंजिबल टोकन (NFT) जैसा फीचर लाने में इंस्टाग्राम, ट्विटर को फॉलो करेगा। ट्विटर ने पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर NFT से संबंधित फीचर्स को जोड़ना शुरू कर दिया है। इससे डिजिटल कलेक्‍शन होल्‍ड करने वाले लोग अपनी वर्चुअल संपत्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं। NFT डिजिटल असेट्स होते हैं, जो लोगों, पिक्‍चर्स, फूड आइटम्‍स, कार्टून और गेम कैरेक्‍टर्स समेत कई चीजों से प्रेरित होते हैं। 

अमेरिका के टेक्सास में ‘साउथ बाय साउथवेस्ट’ कॉन्‍फ्रेंस में बोलते हुए मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम की NFT योजनाओं के बारे में बात की। CoinTelegraph ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम यूजर्स आने वाले महीनों में ऐप पर अपने खुद के NFT की ‘उम्मीद’ करेंगे। हालांकि इस फीचर को कब तक लॉन्‍च किया जाएगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। 

Source link

Enable Notifications OK No thanks