दिल्ली: गुरुवार को 1365 नए कोरोना केस, संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं


नयी दिल्ली.  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi)  में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,365 नये मामले (new corona cases)  सामने आये लेकिन कोरोना संक्रमण (corona infection) से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई, वहीं संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत दर्ज की गई. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली. दिल्ली में बुधवार को कुल 21,501 कोविड-19 जांच की गई थी. आंकड़े से पता चलता है कि कोविड-19 के इन नये मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,89,769 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26,177 पर अपरिवर्तित है.

एक बुलेटिन में साझा किए गए आंकड़े से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में 5,746 उपचाराधीन मामले हैं, जो पिछले दिन के 5,853 से कम हैं. निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1,473 हो गई जो बुधवार को 1,343 थी. इसमें कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है, जो कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या के तीन प्रतिशत से भी कम है. बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में, 192 कोविड ​​​​-19 मरीज दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4,189 घर पर पृथकवास में हैं. इसके अनुसार विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए 9,593 बिस्तरों में से केवल 208 (2.17 प्रतिशत) पर ही मरीज भर्ती हैं.

संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता जरूरी 

विशेषज्ञों ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड​​​​-19 मामलों और दिल्ली में जांच संक्रमण दर में बढ़ोतरी एक नयी लहर की शुरुआत का संकेत नहीं देती है, लेकिन लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात बरतना चाहिए. बीते दिन दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नये मामले सामने आये और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई. जबकि संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को शहर में 17,732 नमूनों की जांच की गई थी.

Tags: Corona infection, New Corona Cases in Delhi



Source link

Enable Notifications OK No thanks