‘केसरिया’ ही नहीं बल्कि इन 8 गानों ने सुन्न कर दिए लोगों के कान, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़


इंडियन सिनेमा में इसके संगीत की अलग ही खासियत है। इंडियन म्यूजिक को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन ऐसे कई गाने हैं, जो अपनी लिरिक्स की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

 

songs trolled for lyrics
गाने जिन्हें उनके लिरिक्स के लिए ट्रोल किया गया
इंडियन म्यूजिक एक ऐसा म्यूजिक है, जिसे कोई भी, किसी भी वक्त, किसी भी मूड में सुन सकता है। साथ ही हमारे गानों को सुनकर आप शांत भी नहीं रह सकते हैं। आपकी जुबान पर वो अपने आप चलने लगते हैं। इंडिया में बच्चों को अपना सिलेबल भले ही ढंग से याद न हो लेकिन उन्हें कितने भी मुश्किल गानों की लिरिक्स जरूर रट जाती है। भारतीय संगीत हमेशा से ही काफी फेमस और बेहद खास रहा है। केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यहां के गानों की चर्चा होती है। लेकिन बीते सालों में इंडस्ट्री कई मायनों में बदली है। फिल्मों से लेकर गाने और स्टोरीलाइन तक में बड़ा बदलाव आया है। अक्सर आप ओल्ड स्कूल लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि क्या ही ये आजकल के गाने हैं। न कोई लिरिक्स न तो धुन। ऐसे ही कुछ गानों की लिस्ट हम आपके पास लेकर आए हैं, जो रिलीज होते ही अपनी लिरिक्स की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

1 केसरिया
इस गाने को कौन नहीं जानता है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का सबसे पहला गाना ‘केसरिया’ रिलीज हो गया है। इस गाने ने एक दिन में कई मिलियन व्यूज तो क्रॉस कर लिए लेकिन ये अपनी लिरिक्स की वजह से काफी लोगों को खटक रहा है। दरअसल गाने की एक लाइन में ‘लव स्टोरिया’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जो काफी हद तक आगे की लाइन्स से मैच नहीं कर रहा है। इसी के चलते लोग इस गाने की लिरिक्स को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

2 गर्मी
याद कीजिए जब स्ट्रीट डांसर 3डी से वरुण धवन और नोरा फतेही का गाना ‘गर्मी’ रिलीज हुआ था, तो इसे सोशल मीडिया पर बेरहमी से ट्रोल किया गया था। हैरानी की बात यह है कि ट्रोल होने के बावजूद, गर्मी ने YouTube पर 350 मिलियन व्यूज बटोरे। कई शादियों और पार्टियों में यह गाना बजाया जाता था और ये लोगों को अपनी दिलकश ताल पर नाचने पर मजबूर कर देता था।

3 दस बहने 2.0
जहां ‘गर्मी’ अपने क्रैस लिरिक्स के कारण ट्रोल हो गया, वहीं बागी 3 का गाना ‘दस बहाने 2.0’ टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर को इसके खराब रीमेक के कारण ट्रोल किया गया। ‘दस बहाने 2.0’ 2005 की फिल्म ‘दस’ के इसी टाइटल के एक गाने का रीमेक है जिसमें जायद खान और अभिषेक बच्चन हैं।

4 बुर्जखलीफा
राघव लॉरेंस की लक्ष्मी के इस गाने का जिक्र किए बिना लिस्ट अधूरी होगी। हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के गाने ‘बुर्जखलीफा’ की। कुछ महीने पहले, जब इस गाने को YouTube पर लॉन्च किया गया था, तो नेटिज़न्स ने इस पर कई ठहाके लगाए। लेकिन इसने गाने को भारी लोकप्रियता हासिल करने से नहीं रोका।

5 नेहू दा व्याह
हालांकि यह गाना किसी बॉलीवुड फिल्म का नहीं है। यह नेहा कक्कड़ का सिंगल ट्रैक है, जो पूरी तरह से रोहनप्रीत सिंह के साथ उनकी शादी पर आधारित है। यह गाना नए कप्लस के बीच एक हिट था, लेकिन इसके लिए ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इतने मीम्स बने कि गाना बुरी तरह ट्रोल होने लगा।

6 आजा नचले
माधुरी दीक्षित की फिल्म का ये गाना काफी बुरी तरह लोगों के निशाने पर आया था। इस गाने में कुछ दलित समूहों ने मोची शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद मेकर्स ने इसके लिए लिखित माफी मांगी और गाने से लाइन को हटा दिया। तब जाकर ये मामला शांत हुआ।

7 चोली के पीछे
खलनायक फिल्म का ये गाना वैसे तो बहुत बड़ा हिट था लेकिन जब ये अपनी लिरिक्स को लेकर विवाद में आया, तो कहानी बदल गई। इसके अलावा, गाना अपनी अश्लीलता को लेकर भी ट्रोल किया गया था। ‘चोली के पीछे’ का सीधा मतलब है ‘ब्लाउज के पीछे क्या है?’ दर्शकों के बीच रोष बन गया और गाने को बैन करने की मांग शुरू हो गई।

8 फेविकोल से
करीना कपूर खान और सलमान खान का गाना ‘फेविकोल’ से बहुत बड़ा हिट था। आइटम नंबर में करीना का अनदेखा अवतार देखने के बाद फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे थे। लेकिन इसके बाद गाने की लिरिक्स को लेकर भी खूब बवाल मचा था। कुछ लोगों का कहना था कि इसकी लिरिक्स काफी बेढंगी हैं और बहुत अश्लील भी हैं। इसलिए इस गाने को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : not only kesariya but these 8 songs brutally got trolled for its lyrics
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

image Source

Enable Notifications OK No thanks