अब कोटा में बवाल: डॉन देवा की हत्या से गुस्साए समर्थकों ने बसों में लगाई आग, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठी 


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 05 Apr 2022 12:37 PM IST

सार

सोमवार देर शाम रावतभाटा में एक सैलून में देवागुर्जर की बदमाशों ने हत्या कर दी। दो वाहनों से आए 10 से ज्यादा बदमाशों ने सैलून में घुसकर देवा पर गंडासे, धारदार हथियार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए समर्थकों ने दो बसों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव भी किया। 

ख़बर सुनें

राजस्थान के करौली में हिंसा के बाद कोटा में भी बवाल शुरू हो गया है। यह बवाल हिस्ट्रीशीटर डॉन देवा गुर्जर की हत्या के बाद हो रहा है। मंगलवार को देवा के समर्थकों ने हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बोराबास इलाके और एमबीएस की मॉर्च्युरी के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस को भी आग के हवाले कर दिया।  

कुल्हाड़ी से वार कर की गई हत्या
दरअसल, सोमवार देर शाम रावतभाटा में कोटा बैरियर डैम रोड पर सैलून में बोराबास निवासी देवागुर्जर (40) की बदमाशों ने हत्या कर दी। दो वाहनों से आए 10 से ज्यादा बदमाशों ने सैलून में घुसकर देवा पर गंडासे, धारदार हथियार, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

इस दौरान आरोपियों ने फायर भी किए, इसके बाद बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार कर देवा की हत्या कर दी। इसके बाद से देवा के समर्थकों में आक्रोश है। हत्या की सूचना मिलने पर डीएसपी झाबरमल यादव और सीआई राजाराम गुर्जर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। देवा को अस्पताल पहुंचाया गया, यहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।  

दो बसों में लगाई आग 
जानकारी के अनुसार देवा गुर्जर की हत्या की जानकारी लगते ही उसके समर्थक जुटना शुरू हो गया थे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार सुबह समर्थकों ने कोटा-रावतभाटा मार्ग पर जाम लगा दिया। कुछ देर बाद प्रदर्शन उग्र हो गया और भीड़ ने दो सरकारी बसों में आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कुछ यात्रियों और बस के चालक और परिचालक के साथ मारपीट भी है। सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात काबू किए और दमकलों ने आग पर काबू पाया।  

विस्तार

राजस्थान के करौली में हिंसा के बाद कोटा में भी बवाल शुरू हो गया है। यह बवाल हिस्ट्रीशीटर डॉन देवा गुर्जर की हत्या के बाद हो रहा है। मंगलवार को देवा के समर्थकों ने हत्या के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बोराबास इलाके और एमबीएस की मॉर्च्युरी के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस को भी आग के हवाले कर दिया।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks