Hero, OLA को पीछे छोड़ Okinawa बना इंडिया का नंबर 1 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रैंड


नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की सेल मंथ ऑन मंथ (MoM) के हिसाब से 9.89 फीसदी बढ़ गई है. देश की 8 टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों ने कुल 38,693 यूनिट्स सेल कीं. ये आंकड़े जून 2022 के है. वहीं, मई 2022 में कुल 35,212 यूनिट्स सेल हुई थीं. भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है और ग्राहक परंपरागत दोपहिया वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों का भी रुख कर रहे हैं.

सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने के मामले में ओकिनावा (Okinawa) पहले नंबर पर रहा. कंपनी ने जून में 6,976 यूनिट्स सेल कीं. हालांकि मई के मुकाबले कंपनी की सेल में 21.51 फीसदी गिरावट देखने को मिली. दूसरे नंबर पर Ampere रही जिसकी 6,534 यूनिट्स सेल हुई. मई के मुकाबले कंपनी ने 1,005 यूनिट्स ज्यादा सेल की. मई 2022 में एंपियर की 5,529 यूनिट्स सेल हुई थी.

यह भी पढ़ें :  लॉन्च से पहले लीक हुई Citroen C3 के सभी वेरियंट्स की कीमत, टाटा पंच से होगी टक्कर

तीसरे नंबर हीरो इलेक्ट्रिक
Hero Electric सेल के मामले में तीसरे नंबर पर रही. हीरो इलेक्ट्रिक ने जून 2022 में 6,486 यूनिट्स सेल की. मई में हीरो की सिर्फ 2,739 यूनिट्स ही सेल हुई थीं. ओला 5,689 यूनिट्स के साथ चौथे नंबर पर खिसक गई. जून में ओला की सिर्फ 5,698 यूनिट्स सेल हुई. ओला की सेल में 34.47 फीसदी की गिरावट देखी गई.

यह भी पढ़ें : Toyota Urban Cruiser Hyryder डीलरशिप पहुंची, 25,000 रुपये में बुकिंग

पांचवें नंबर पर टीवीएस आईक्यूब (होलसेल) रही. कंपनी ने 4,667 यूनिट्स जून 2022 में सेल कीं. मई में कंपनी ने 2,637 यूनिट्स सेल की थीं. जून में सेल 76.98 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई. छठे नंबर पर 3,797 यूनिट्स के साथ अथर एनर्जी रही. अथर की सेल में मई के मुकाबले 22.56 फीसदी सेल देखी गई. रिवॉल्ट ने 2,419 यूनिट्स सेल करके 7वें नंबर पर रही. रिवॉल्ट ने भी पॉजिटिव सेल दर्ज की और मई के मुकाबले 52 फीसदी ज्यादा यूनिट्स सेल की. Joy eBikes (होलसेल) 2,125 यूनिट्स के साथ आखिरी नंबर पर रही.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter, Electric Vehicles

image Source

Enable Notifications OK No thanks