कृष्णा अभिषेक के माफी मांगने पर गोविंदा बोले- ‘आप बड़े आदमी हो गए हो, बाहर निकलो इससे’


Govinda On Krishna Abhishek apology: मनीष पॉल (Manish Paul) इन दिनों अपने चैट शो की वजह से सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनके इस शो में सेलेब्स जब आते हैं, दिल खोलकर अपनी बात रखते हैं. हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) इस चैट शो में नजर आए थे. उनके साथ एक बातचीत के दौरान कृष्णा ने मामा गोविंद (Govinda) को लेकर अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात की थी. कृष्णा ने मनीष को बताया था कि जब भी वह किसी इंटरव्यू में इस मामले में बात करते हैं, तो उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर या काटकर पेश किया जाता है, जिससे स्थिति बिगड़ जाती है.

इस पर मनीष ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कृष्णा उनसे जो कुछ भी कहेंगे, उसमें से कुछ भी कट करके पेश नहीं किया जाएगा. इसके बाद कृष्णा अभिषेक गोविंदा और अपने रिश्ते के बारे में बात करते नजर आए थे. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उन्होंने कहा था, “चीची मामा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत मिस करता हूं. मैं हमेशा ही आपको मिस करता हूं. आप कभी भी इन चीजों पर मत जाना कि मीडिया में क्या आया है और क्या लिखा है. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ खेलें. मैं आपको बहुत मिस करता हूं और मुझे पता है कि आप भी हमें याद करते होंगे.” साथ इस शो पर कृष्णा से गोविंदा से माफी भी मांगी थी.

वहीं, अब इस शो में गोविंद आए, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बार इस शो के जरिए गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा को लेकर बोले, ‘कृष्णा मेरी सबसे प्यारी बहन का लड़का है, मुझे नहीं लगता कि जितना प्यार उसे परिवार में मिला उतना किसको मिला होगा. मैं अपने कंधे पर लेकर उसे वैष्णों देवी गया था. मेरा ऐसा सोचना है कि कृष्णा जिस वक्त एक्ट करते हैं, या उनसे करवाया जाता है, तो जो राइटर उन्हें लिखकर देते हैं, और जिस वक्त उसे एक्सेप्ट करके कर रहे होते हैं ये काम, तो वो घर-परिवार को लेकर उतना ही करें, जिससे कोई हर्ट न हो.’

गोविंद ने आगे कहा, ‘और इतनी अकल न, हर किसी में होती है, लेकिन सुनीता (गोविंद की वाइफ) मुझे बहुत डांट लगाती है कि आप बच्चों के काम के बीच में नहीं आइए, वो जो काम करते हैं, फ्री रखिए उन्हें. इसलिए मैं भी उतना कुछ बोलता नहीं हूं. अब एक सुनीता की भी खींचतान कर दी गई, तो वो भी नाराज हो गईं. तो इसमें मैं तो कभी आया नहीं, मेरी तो कभी तू-तू… मैं-मैं भी नहीं हुई है. तो मैंने सोची कि जब कभी तू-तू.. मैं-मैं नहीं हुई, तो इतनी थू-थू क्यों हो रही है. आखिर हुआ क्या?’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जिस वक्त कृष्णा के बच्चे हुए तो मैं सुनीता को लेकर हॉस्पिटल गया. वैसे तो हमने बच्चे को देख लिया, लेकिन हमें बच्चे के पास जाने को मना कर दिया गया, तो मैंने सुनीता से कहा कि हो तो सकता है इसलिए मना कर दिया हो कि इंफेक्शन वगैरह हो सकता है. अब सब नया स्टाइल आ गया है. तो मैंने 4 बार कहा कि मैं हॉस्पिटल जाकर बच्चे को देख आया हूं. वो इस बात मानता ही नहीं है. जो हर इंटरव्यू में कहता है कि मेरे बच्चों को देखने नहीं आए.’

गोविंदा आगे कहते हैं, ‘तब मुझे उस पर थोड़ा सा शक हो गया कि ऐसा क्यों कहता है ये. यार, या तो ये मुझ पर भरोसा नहीं करता है, या तो इसे यकीन है पूरा कि मैं इसके बच्चों से भी प्यार नहीं करता. इसकी सोच ऐसे कैसे हो गई. आप नॉर्मल रहिए, आप चैनल के माध्यम से इंसल्ट करेंगे और चैनल पर ही माफी मांग लेंगे. कब आपसे मेरे मैं इतना परायापन आ गया. माफी मांगने की जरूरत पड़ गई और वो भी चैनल के माध्यम से, क्यों? आप विश्वास करने लगे हो कि आप बड़े आदमी हो गए हो. बाहर निकलो इससे. ये कब तक चलना है.’

Tags: Govinda, Krushna Abhishek

image Source

Enable Notifications OK No thanks