ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त


नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकटकीपर महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को 41 साल के हो गए. उन्हें बधाई देते हुए विराट कोहली और सुरेश रैना ने उन्हें ‘बड़ा भाई’ कहा तो वहीं पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग ने अपने चिर परिचित अंदाज में ‘ओम हेलीकॉप्टराय नम:’ कहकर मुबारकबाद दी.

भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने धोनी को बधाई देते हुए लिखा, ‘शानदार कप्तान, साथी और मित्र को जन्मदिन मुबारक हो.’ स्टार बल्लेबाज कोहली अपने शानदार करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं, उन्होंने बड़े भावनात्मक अंदाज से धोनी को अपना ‘बड़ा भाई’ करार करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. कोहली ने ट्वीट किया, ‘आपके जैसा कोई कप्तान नहीं. भारतीय क्रिकेट के लिए आपने जो किया, उसके लिये शुक्रिया. आप मेरे लिये बड़े भाई की तरह बन गए. बस आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान. हैपी बर्थडे कप्तान.’

धोनी एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने सभी 3 आईसीसी ट्रॉफियां – 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी – जीती हैं. वह इस समय इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. स्पेन के स्टार राफेल नडाल का विंबलडन में मैच को भी धोनी देखने पहुंचे और स्टेडियम में बैठे उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

धोनी ने इंग्लैंड में अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया तथा इस मौके पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मौजूद थे. धोनी की पत्नी साक्षी ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी केक पर लगी मोमबत्ती बुझाते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें पंत एक ‘ग्रुप फोटो’ में साथ दिख रहे हैं.

सहवाग ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब तक धोनी क्रीज पर हैं, कोई भी मैच खत्म नहीं होता. उन्होंने लिखा, ‘जब तक ‘फुल स्टॉप’ नहीं आता तब तक वाक्य पूरा नहीं होता. उसी तरह जब तक धोनी क्रीज पर हैं, मैच खत्म नहीं होता. सभी टीमों का भाग्य ऐसा नहीं है कि उनके पास धोनी जैसा खिलाड़ी हो. इतने शानदार व्यक्ति और खिलाड़ी एमएस धोनी को जन्मदिन मुबारक हो. ओम हेलीकॉप्टराय नम:.’

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने धोनी के साथ आईपीएल 2022 की फोटो शेयर की जिसमें वह उन्हें गले से लगा रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘माही भाई आपको जन्मदिन की बधाई.’

चेन्नई सुपर किंग्स के उनके पूर्व साथी रैना का धोनी से विशेष लगाव रहा है, उन्होंने पोस्ट किया, ‘मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई. मेरे जीवन के हर चरण में मेरा समर्थक और मार्गदर्शक बनने के लिये शुक्रिया. भगवान आपके और आपके परिवार के ऊपर कृपा बनाये रखे.’

बीसीसीआई ने भी उनके 41वें जन्मदिन पर बधाई दी, ‘पूर्व भारतीय कप्तान और इस खेल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान में से एक एमएस धोनी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.’ धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार आईपीएल खिताब जीते हैं. उनकी फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के खिलाड़ियों ने अपने ‘थाला’ को बधाई दी.

वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो एक गाना गाते हुए भी दिख रहे हैं. इसमें मोईन अली, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, रॉबिन उथप्पा और कई युवा भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. दिनेश कार्तिक, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई अन्य हस्तियों ने भी धोनी को जन्मदिन की बधाइयां दीं.

Tags: Hindi Cricket News, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni, Sachin tendulkar, Suresh raina, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks