OnePlus Nord 2T 5G लॉन्च टीजर हुआ जारी, जानें अनुमानित कीमत और स्पेसिफिकेशंस


OnePlus ने OnePlus Nord 2T 5G India लॉन्च का टीजर जारी किया है। नया OnePlus स्मार्टफोन बीते माह यूरोप समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। यह स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 के सक्सेसर के तौर पर आया है। इसमें एक ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1300 SoC दिया गया है। इसमें OnePlus 10R 5G पर देखे गए समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। OnePlus Nord 2T 5G में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो कि इस साल की शुरुआत में आए OnePlus 10 Pro के साथ आया था।

चीनी कंपनी ने सोमवार को जारी एक टीजर में कहा कि OnePlus Nord 2T 5G भारत में “जल्द ही आ रहा है” हालांकि अभी सटीक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। टिप्सटर अभिषेक यादव ने हाल ही में दावा किया था कि OnePlus Nord 2T 5G भारत में 1 जुलाई को आएगा। हालांकि, OnePlus ने अभी तक रिपोर्ट की गई डिटेल्स को कंफर्म नहीं किया है। ग्लोबल हैंडल एक ही तारीख को लॉन्च के तौर पर इशारा करता है। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह किस एरिया में लॉन्च किया जा सकता है। 

फिर भी Amazon द्वारा इसकी ऑनलाइन उपलब्धता की जानकारी देने के लिए OnePlus Nord 2T 5G के लिए एक अलग से वेबपेज तैयार किया गया है। वनप्लस अपनी ऑफिशियल डेब्यू से पहले आने वाले फोन के लिए कुछ खबर बनाने के लिए एक प्रमोशनल कैंपेन चला रहा है।
 

OnePlus Nord 2T 5G की अनुमानित कीमत

कीमत की बात की जाए तो OnePlus Nord 2T 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। यूरोप में OnePlus Nord 2T 5G को बीते माह 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 399 यानी कि करीब 33,000 रुपये में लॉन्च किया गया था।
 

OnePlus Nord 2T 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus Nord 2T 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks