Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में उमड़ी संगत, लगे अलगाववादी नारे, छावनी में बदला अमृतसर


संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 06 Jun 2022 09:13 AM IST

ख़बर सुनें

ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ आज है। इसे लेकर अमृतसर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे हैं। इस दौरान अलगाववादी नारे भी लगाए गए। कई लोगों ने हाथों में जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर पकड़े हुए थे। कुछ ही देर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अपना संदेश देंगे।

सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। पंजाबभर से पुलिस और अर्धसैनिक बल के सात हजार जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। शहर में धारा 144 लागू करते हुए लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक है।

शहर का माहौल खराब न हो, इस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। शहर के प्रवेश द्वारों पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैरिकेडिंग के जरिए 90 जगहों पर नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही 110 पीसीआर की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रही हैं। केवल दरबार साहिब के आसपास और हेरिटेज स्ट्रीट में ही चार हजार जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस की गुप्तचर टीमें गर्मख्यालियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, श्री रामतीर्थ और माल के प्रवेश द्वारों पर लगातार तलाशी ली जा रही है।

विस्तार

ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ आज है। इसे लेकर अमृतसर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे हैं। इस दौरान अलगाववादी नारे भी लगाए गए। कई लोगों ने हाथों में जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर पकड़े हुए थे। कुछ ही देर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अपना संदेश देंगे।

सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। पंजाबभर से पुलिस और अर्धसैनिक बल के सात हजार जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। शहर में धारा 144 लागू करते हुए लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक है।

शहर का माहौल खराब न हो, इस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। शहर के प्रवेश द्वारों पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैरिकेडिंग के जरिए 90 जगहों पर नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही 110 पीसीआर की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रही हैं। केवल दरबार साहिब के आसपास और हेरिटेज स्ट्रीट में ही चार हजार जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस की गुप्तचर टीमें गर्मख्यालियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, श्री रामतीर्थ और माल के प्रवेश द्वारों पर लगातार तलाशी ली जा रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks