औरंगजेब की कब्र पर ओवैसी का जाना, आखिर क्या है मंशा? शरद पवार ने जताई इस बात की आशंका


नांदेड़: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) के मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb Grave) पर जाने को लेकर गत कई दिनों से विवाद चल रहा है. इस मामले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को हैरानी जताते हुए आशंका जाहिर की है कि कहीं इसका उद्देश्य शांत महाराष्ट्र में नया विवाद खड़ा करने की कोशिश तो नहीं है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन नेता ओवैसी गुरुवार को औरंगजेब की कब्र पर गए थे. इसको लेकर राज्य में विवाद पैदा हो गया था और शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी.

नांदेड़ में पत्रकारों ने जब इस घटना के बारे में पूछा तो पवार ने कहा, ‘‘ये लोग महाराष्ट्र और भारत का इतिहास जानते हैं. औरंगजेब ने अपने काल में क्या किया यह भी जानते हैं. यह सही नहीं है कि कोई महाराष्ट्र के बाहर का राज्य में आए और नया मुद्दा खड़ा करे. यह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे राज्य में नया विवाद खड़ा करने के लिए किया जा रहा है.’’

आगामी राज्यसभा चुनाव के सवाल पर राकांपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी और सहयोगी शिवसेना के पास सांसद चुनने के लिए जरूरी संख्या से अधिक मत हैं. उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त ताकत का इस्तेमाल तीसरी सहयोगी कांग्रेस की मदद में किया जाएगा, अगर वह संख्या में कमी का सामना करती है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 6 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा.

‘राज्यसभा चुनाव के लिए हमारे पास जरूरी संख्या बल’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास उम्मीदवार के निर्वाचित होने के लिए जरूरी मत से 10 अधिक वोट हैं. शिवसेना के पास भी अतिरिक्त मत है इसलिए उसको भी कोई समस्या नहीं होगी. हमारी सहयोगी कांग्रेस के पास भी पर्याप्त संख्या बल है. अगर मतों की कमी कांग्रेस को होती है तो हमारे लोग उनकी मदद करेंगे.’’

औरंगजेब की कब्र पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने चढ़ाए फूल, शिवसेना बोली- वहां न हिंदू जाता है न मुसलमान

पवार ने कहा कि महा विकास अघाडी के घटक अगले 10-15 दिन में गठबबंधन के बारे में विचार सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद गठबंधन पर विचार किया जा सकता है.

पूर्व केंद्रीयमंत्री ने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की एमवीए सरकार ‘‘सही तरीके से काम कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि वह सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. जब पूछा गया कि क्या सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी तो पवार ने कहा, ‘‘ मौजूदा पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगले पांच साल के लिए जनादेश हासिल करने में (गठबंधन को) कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.’’

Tags: Asduddin Owaisi, NCP chief Sharad Pawar, Owaisi



Source link

Enable Notifications OK No thanks