हैदराबाद: मुसलमानों पर हुए जुल्मों का जिक्र करते-करते रो पड़े ओवैसी, बोले- हम सब्र करेंगे, मैदान नहीं छोड़ेंगे


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 29 Apr 2022 09:16 PM IST

सार

हैदराबाद में स्थित मक्का मस्जिद में शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते-करते उनका गला रुंध गया और आंखों में आंसू आ गए।

ख़बर सुनें

रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में स्थित मक्का मस्जिद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान देश मुसलमानों पर हो रहे जुल्मों की बात करते-करते ओवैसी की आंखों में आंसू आ रहे। 

असदुद्दीन ओवैसी ने यहां पर भरे गले से कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए गए। जहांगीपुर में उनके साथ हिंसा हुई। लेकिन हम मैदान छोड़ने वाले नहीं है। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि हम सब्र करेंगे, मैदान नहीं छोड़ेंगे। हम कमर कसेंगे और नफरत फैलाने वाले इन लोगों का मुकाबला करेंगे। 

 

विस्तार

रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में स्थित मक्का मस्जिद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान देश मुसलमानों पर हो रहे जुल्मों की बात करते-करते ओवैसी की आंखों में आंसू आ रहे। 

असदुद्दीन ओवैसी ने यहां पर भरे गले से कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए गए। जहांगीपुर में उनके साथ हिंसा हुई। लेकिन हम मैदान छोड़ने वाले नहीं है। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि हम सब्र करेंगे, मैदान नहीं छोड़ेंगे। हम कमर कसेंगे और नफरत फैलाने वाले इन लोगों का मुकाबला करेंगे। 

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks