PAK vs AUS: 55, 26, 24, 23, 22 रन की पारी पड़ी पाकिस्‍तानी कप्‍तान पर भारी, ऑस्‍ट्रेलिया ने दर्ज की रोमांचक जीत


नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एरोन फिंच की पारी पाकिस्‍तानी कप्‍तान बाबर आजम पर भारी पड़ी. ऑस्‍ट्रेलिया ने फिंच की कप्‍तानी पारी और जोश इंगलिस, मार्कस स्‍टोइनिस, ट्रेविस हेड और बेन मैकडेरमोट की छोटी- छोटी मगर तूफानी पारी के दम पर लाहौर में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मेजबान पाकिस्‍तान ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए.

पाकिस्‍तान के लिए कप्‍तान बाबर आजम ने 46 गेंदों पर 66 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान ने 19 गेंदों पर 23 रन और खुशदिल शाह ने 21 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्‍लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. ऑस्‍ट्रेलिया के नाथन एलिस ने 28 रन पर 4 विकेट लिए.

फिंच के अलावा 4 बल्‍लेबाजों ने खेली तूफानी पारी

163 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को कप्‍तान फिंच और हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई. मेहमान टीम के भी निर्धारित समय में विकेट गिरते रहे, मगर फिंच के अलावा 4 बल्‍लेबाजों के छोटी- छोटी तूफानी पारी खेलकर लक्ष्‍य को आसान बना दिया. हेड ने 14 गेंदों में 26 रन, फिंच ने 45 गेंदों में 55 रन, जोश ने 15 गेंदों में 24 रन, स्‍टोइनिस ने 9 गेंदों में 23 रन और बेन ने 19 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली.

बाबर आजम को रोकना नामुमकिन, ऑस्ट्रेलिया को बौना साबित किया, लगातार 7वीं पारी में 50+ रन बनाए

रोहित शर्मा के पास T20 में 10 हजारी बनने का मौका, विराट कोहली के क्लब में मिल सकती है जगह

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों पर एकमात्र शाहीन शाह अफरीदी की लगाम कंसने में सफल रहे. उन्‍होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 भी लिए. जबकि मोहम्‍मद वसीम ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. उस्‍मान कादिर ने 8.25 की इकोनॉमी से 33 रन देते हुए 2 विकेट लिए. हसन अली ने 3 ओवर में 30 रन लुटाए और खाली हाथ रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी,. लेकिन पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया था.

Tags: Aaron Finch, Australia, Babar Azam, Pakistan

image Source

Enable Notifications OK No thanks