वनडे में 502 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा, ODI क्रिकेट अब बंद कर दो


नई दिल्ली. पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि वनडे क्रिकेट अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिए. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने स्पष्ट किया है कि तीनों प्रारूप में नियमित रूप से खेलना असंभव है. ऐसे में टेस्ट और टी20 के बीच में फंसे वनडे क्रिकेट के लिए अपनी जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है. इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है.

वनडे क्रिकेट में 502 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाद अकरम ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिए. इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सिर्फ नाम के लिए वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है. यह प्रारूप अब पुराना हो गया है.’’

वसीम अकरम ने कहा, ‘‘स्टोक्स का वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुखद है लेकिन मैं उसके साथ हूं. एक कमेंटेटर के तौर पर भी वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है. खासकर टी20 के आने के बाद. आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं. 50 ओवर बहुत होते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ टी20 क्रिकेट आसान है. चार घंटे में खेल खत्म. दुनिया भर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है. यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है. टी20 या टेस्ट क्रिकेट. वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है.’’

यह भी पढ़ें:

IND vs WI 1st ODI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कब-कहां खेला जाएगा पहला वनडे? ऐसे देखिए लाइव

Watch Video: मैदान में बिना पैड के बल्लेबाजी करने पहुंच गया बैटर, याद आते ही ढोलक की तरह भागा पवेलियन

अकरम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है. मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है. वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है.’’ बता दें कि पाकिस्तान के महान गेंदबाज ने 356 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है.

Tags: Ben stokes, ODI cricket, Pakistan, Wasim Akram

image Source

Enable Notifications OK No thanks