Pan Card: 18 साल से कम उम्र के लोग भी बनवा सकते हैं पैन कार्ड, जानें क्या है नियम और कैसे करें आवेदन


हमारे पास कई ऐसे दस्तावेज होते हैं, जो हमारे कई काम आते हैं। हम इन दस्तावेजों को बनवाते हैं ताकि हमें जरूरत पड़ने पर ये काम आ सके। वहीं, अलग-अलग काम के लिए लिए हमें कई अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जैसे-आधार कार्ड हमारे पहचान पत्र के रूप में काम करता है, तो वहीं ड्राइविंग लाइसेंस हमें गाड़ी चलाते समय काम आता है। ठीक वैसे ही हमारा पैन कार्ड भी हमारे कई काम करता है। बैंक में खाता खोलना हो, लोन लेना हो, सिविल स्कोर जानना हो या फिर कोई वित्तीय लेन-देन करना हो आदि। ऐसे ही कई अन्य कामों में भी हमारा पैन कार्ड काफी काम आता है। अगर आपने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप इसे बनवा सकते हैं। वहीं, अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का भी पैन कार्ड बन जाए, जिसकी उम्र 18 साल से कम है तो आप इसे बनवा सकते हैं। जी हां, 18 साल से कम उम्र के बच्चों का पैन कार्ड आप घर बैठे बनवा सकते हैं। तो चलिए आपको इसके तरीके के बारे में बताते हैं…

ऐसे बनवा सकते हैं पैन कार्ड:-

स्टेप 1

  • अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, और आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://nsdl.co.in/ पर जाना है।

स्टेप 2

  • अब आवेदक को अपनी सभी जानकारियां यहां भरनी है। इसके बाद आवेदक को अपनी उम्र का प्रमाण पत्र लगाना है। साथ ही माता-पिता की तस्वीर और उनके हस्ताक्षर समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी यहां अपलोड करने हैं।

स्टेप 3

  • इसके बाद आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए फीस जमा करनी है, जो ऑनलाइन जमा होगी। आपको 107 रुपये की फीस जमा कराकर सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 4

  • फिर आपका पैन कार्ड का आवेदन पूरा हो जाएगा, और आपको एक रसीद नंबर मिलेगा। इसे संभालकर रखें और 15 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर आ जाएगा।

image Source

Enable Notifications OK No thanks