पीएनबी ने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज से 645 करोड़ रुपये कमाए, मिनिमम बैलेंस पर 239 करोड़ रुपये की पेनाल्टी


नई दिल्ली . पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2021-22 में एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज के रूप में 645.67 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर बैंक ने अपने कस्टमर्स से 239 करोड़ रुपये की पेनाल्टी वसूली है. ये पेनाल्टी 58 लाख से अधिक अकाउंट होल्डर्स से वसूली गई. बैंक ने बैंक ने राइट टू इन्फॉर्मेशन (RTI) एक्ट के तहत किए गए आवेदन के जवाब में यह खुलासा किया है. इसके साथ ही बैंक ने चार वर्षों में जीरो बैलेंस अकाउंट की संख्या बढ़ने की भी जानकारी दी है.

पीएनबी ने बताया है कि अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस या क्वाटरली, मंथली एवरेज बैलेंस नहीं रखने वाले कस्टमर्स से जुर्माने के रूप में 239.09 करोड़ रुपये एकत्र किए. इससे पहले पीएनबी ने वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क और डेबिट कार्ड पर सालाना रखरखाव शुल्क के तौर पर 268 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की थी. यह जानकारी आरटीआई से निकलकर आई है.

ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में मिलता है 7% से ज्यादा का ब्याज, जानें कौन सी हैं स्कीम

जीरो बैलेंस अकाउंट बढ़े

बैंक ने जानकारी दी है कि 4 वर्षों में जीरो बैलेंस अकाउंट (zero balance account) 139 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. पीएनबी ने बताया है कि बैंक में 31 मार्च, 2022 तक कुल 67,637,918 जीरो बैलेंस अकाउंट हैं. उसने कहा कि बैंक में पिछले 4 वर्षों में जीरो बैलेंस अकाउंट में वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- Mutual Fund : 200 रुपए की एसआईपी से कैसे और कितने दिन में बना सकते हैं करोड़ों का फंड ? यहां समझिए

6 करोड़ जीरो बैलेंस अकाउंट

राइट टू इन्फॉर्मेशन (RTI) एक्ट के तहत मांगी गई जानकारी में पीएनबी ने कहा कि उसके पास 31 मार्च, 2019 तक 2,82,03,379 जीरो बैलेंस अकाउंट थे, जो मार्च 2020 के अंत तक बढ़कर 3,05,83,184 हो गए. वहीं,31 मार्च 2021 तक जीरो बैलेंस अकाउंट की संख्या बढ़कर 5,94,96,731 हो गई. बैंक ने मध्यप्रदेश के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर को यह जानकारी दी है.

Tags: ATM Card, Business news in hindi, PNB savings account

image Source

Enable Notifications OK No thanks