PNB ने रामदेव की पतंजलि के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, जानिए फीचर्स


नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई  (NPCI) के साथ पार्टनरशिप में कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किए हैं. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे (RuPay) कार्ड स्वीकार करते हैं.

दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं कार्ड
इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को एनपीसीआई के रूपे प्लेटफॉर्म पर पेश किए गया है और ये दो वैरिएंट- पीएनबी रूपे प्लैटिनम (PNB RuPay Platinum) और पीएनबी रूपे सेलेक्ट (PNB RuPay Select) में उपलब्ध हैं. ये कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट, इंश्योरेस कवर के साथ पतंजलि प्रोडक्ट्स की खरीद के लिए आसान क्रेडिट सर्विस प्रदान करते हैं. 3 महीने तक इन कार्ड के जरिए पतंजलि स्टोर्स पर कार्डहोल्डर्स 2500 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 2 फीसदी की दर से कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि प्रति ट्रांजैक्शन कैशबैक की लिमिट 50 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें- HDFC Bank Vs SBI Vs Kotak Mahindra Bank Vs ICICI Bank: एफडी दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरू, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

कार्ड के फीचर्स-
1.पीएनबी रूपे प्लैटिनम और पीएनबी रूपे सेलेक्ट कार्डहोल्डर्स को एक्टिवेशन पर वेलकम बोनस के रूप में 300 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.
2.प्लैटिनम और सेलेक्ट कार्ड आकस्मिक मृत्यु और व्यक्तिगत पूर्ण विकलांगता के लिए क्रमशः 2 लाख और10 लाख के आकर्षक इंश्योरेंस कवर के साथ आते हैं.
3.प्लैटिनम कार्डहोल्डर्स को 25 हजार से 5 लाख रुपये और सेलेक्ट कार्डहोल्डर्स को 50 हजार से 10 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट दी जाएगी.
4.यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. बता दें कि कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IRCTC Rupay SBI Card: रेल टिकट बुकिंग पर 10% तक का वैल्यूबैक, रेलवे लाउंज एक्सेस सहित मिलेंगे कई फायदे

कार्ड के चार्जेज-
प्लैटिनम वर्जन की ज्वाइनिंग फी जीरो और एनुअल फी 500 रुपये है, जबकि सेलेक्ट वर्जन की ज्वाइनिंग फी 500 रुपये और एनुअल फी 750 रुपये है. पिछले साल में प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक बार कार्ड के उपयोग पर एनुअल फी माफ कर दी जाएगी.

Tags: Credit card, Punjab national bank, Ramdev

image Source

Enable Notifications OK No thanks