64MP कैमरा के साथ Poco अगले महीने लॉन्च करेगी यह पॉपुलर स्मार्टफोन!


Poco अपने एम सीरीज के Poco M4 स्मार्टफोन को बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि Poco M4 फरवरी में लॉन्च हो सकता है। Poco M4 के स्पेसिफिकेशन्स में 64MP कैमरा और 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि फरवरी में होने वाला इसका लॉन्च ग्लोबल होगा। 

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने MySmartPrice के साथ मिलकर खुलासा किया है कि पिछले साल लॉन्च हुए Poco M3 का सक्सेसर Poco M4 फरवरी में लॉन्च होगा। पोको एम4 के प्रोसेसर के बारे में भी जानकारी सामने आई है। लेकिन रिपोर्ट में केवल इतना बताया गया है कि यह MediaTek प्रोसेसर से लैस होगा और पोको एम4 एक 5जी स्मार्टफोन होगा। 
 

Poco M4 Specifications (Expected)

Poco M4 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64MP का OV64B40 सेंसर होगा। इसके साथ ही 8MP का IMX355 सेंसर और 2MP का OV2A लेंस होगा। डिस्प्ले में एलसीडी पैनल हो सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz बताया गया है। टिप्स्टर के मुताबिक, फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा जिस पर MIUI 12.5 स्किन देखने को मिल सकती है। 

पोको ने नवंबर 2021 में Poco M4 Pro को लॉन्च किया था। Poco M4 का डिजाइन इसके प्रो वेरिएंट जैसा हो सकता है। Poco M4 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। अल्‍ट्रा वाइड एंगल सेंसर 119 डिग्री लेंस के साथ है। सेल्‍फी कैमरे के तौर पर फोन में 16MP का सेंसर दिया गया है। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंस‍िटी 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है जिसे 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ पेअर किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

Poco M4 में भी कैमरा मॉड्यूल फोन की चौड़ाई के साथ स्ट्रेच किया हुआ दिख सकता है जैसा कि पोको एम3 में भी दिया गया था। Poco M4 की लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में फोन को लेकर और भी लीक्स सामने आ सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks