Punjab Election 2022: राहुल गांधी ने लोगों से क्यों बोला कि वो पीएम मोदी को सुनें? 2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र भी किया


इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Tue, 15 Feb 2022 03:05 PM IST

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के राजपुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और अकाली दल पर जमकर निशाना साधा। 

राहुल गांधी

राहुल गांधी
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर आमने-सामने हैं। प्रधानमंत्री की पंजाब में रैली के एक दिन बाद यानी आज राहुल गांधी ने राजपुरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ अकाली दल और आम आदमी पार्टी भी रही। राहुल ने इस बीच, मंच से कुछ ऐसा भी बोल दिया जो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। राहुल ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तरह 2014 का एक किस्सा सुनाया। 

पहले जान लीजिए राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने कहा, ‘पंजाब का चुनाव है। बड़े-बड़े वादे भाजपा, आम आदमी पार्टी, अकाली दल के लोग कर रहे हैं। मुझे याद है 2014 में नरेंद्र मोदी जी आते थे, पगड़ी पहनते थे और फिर कहते थे दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार दे दूंगा। 15 लाख रुपये बैंक अकाउंट में डाल दूंगा। अब नहीं कहते हैं। अब पंजाब आते हैं तो रोजगार की बात नहीं करते हैं। कालेधन मिटाने की बात नहीं करते। अब भाजपा के लोग आते हैं तो ड्रग्स मिटाने की बात कहते हैं। कहते हैं कि अगर हमारी सरकार आएगी तो ड्रग्स के खिलाफ इंस्टिट्यूट बनाएंगे। अरे भइया… आपकी सरकार नहीं आने वाली। टाइम जाया क्यों करते हैं।’ 

आगे क्या बोले? 

राहुल ने आगे कहा, ‘2013 में मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी में भाषण दिया था। उस दौरान मैंने कहा था कि पंजाब के युवाओं के बीच सबसे बड़ा खतरा ड्रग्स है। तब भाजपा और अकाली दल के लोगों ने कहा कि राहुल गांधी बकवास कर रहा है। राहुल गांधी को कोई समझ नहीं है। पंजाब में ड्रग्स की कोई समस्या नहीं है। 

लेकिन फिर भी मैंने ये बात बोली, क्योंकि मैं सोच चमझकर बोला। मेरे बारे में आप एक बात अच्छे से समझ लीजिए। मैं जो भी बोलता हूं वो सोच समझकर बोलता हूं। आपको अच्छा लगे या खराब लगे। मैं इस मंच से झूठे वादे नहीं करूंगा। आप मुझे 24 घंटे झूठा वादा करने के लिए बोल दो लेकिन मैं नहीं करूंगा। मुझे उसमें दिलचस्पी भी नहीं है। बहुत सारे लोग आपको झूठे वादे कर देंगे। मोदी जी, बादल जी, अरविंद केजरीवाल जी हैं। झूठे वादे सुनने हैं तो आप मोदी जी, बादल जी, केजरीवाल जी को सुनें।’

पीएम मोदी ने भी सुनाया था किस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले यानी सोमवार को ही जालंधर में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने 2014 का किस्सा बताते हुए राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा था। कहा था, ‘ये कैसे लोग हैं? इनका चरित्र कैसा है? मैं आपको बताता हूं। 2014 लोकसभा का जब चुनाव था। मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और भाजपा ने मुझे पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था। मैं चुनाव अभियान के लिए पूरे देश में दौड़ रहा था। राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते गुजरात का भी काम कर रहा था।’

मोदी ने आगे बताया, ‘एक दिन हुआ ऐसा कि मुझे पठानकोठ आना था और यहां से हेलीकॉप्टर लेकर हिमाचल प्रदेश जाना था। आप हैरान हो जाएंगे। कांग्रेस के नामदार, उनके युवराज, जो केवल एक पार्टी के सांसद थे और कुछ नहीं थे। उस दिन उनका भी अमृतसर के आस-पास कुछ कार्यक्रम था। उस दिन मेरे हवाई जहाज को उड़ने नहीं दिया गया। मुझे पठानकोठ पहुंचने में एक-डेढ़ घंटे देरी हुई। जब पठानकोठ पहुंचा तो फिर मेरे हेलीकॉप्टर को नहीं उड़ने दिया। क्योंकि कांग्रेस के युवराज को पंजाब के किसी दूसरे इलाके में जाना था। इसलिए मुझे हवाई यात्रा करने से रोक दिया गया था। मुझे हिमाचल प्रदेश के दोनों कार्यक्रम रद्द करने पड़े थे। ऐसा सत्ता का दुरुपयोग एक परिवार के लोग करते थे।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks