पंजाब चुनाव: जालंधर में पीएम मोदी की पहली रैली आज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर


सार

सोमवार यानी 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पंजाब में 20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। उससे पहले पीएम मोदी 16 फरवरी को पठानकोट और 17 फरवरी को फाजिल्का में रैली करेंगे।

ख़बर सुनें

14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में जनसभा करेंगे। इससे पहले आदमपुर से जालंधर पीएपी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। तीन स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पहले पंजाब पुलिस, उसके साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ व कमांडो दस्ते तैनात होंगे। डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड, दंगा रोधी दस्ता भी तैनात होंगी। पुलिस की सीसीटीवी वैन हर तरफ मौजूद रहेंगी और जालंधर कमिश्नरेट व देहात पुलिस के सारे आला अफसर भी मैदान में तैनात रहेंगे। 

प्रधानमंत्री को आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से पीएपी ग्राउंड तक हेलीकॉप्टर से आना है। विकल्प के तौर पर आदमपुर एयरपोर्ट से पीएपी ग्राउंड तक सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया गया है। अगर किसी स्थिति में प्रधानमंत्री को सड़क मार्ग से आना पड़ता है तो संभावित रूट प्लान, डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम पूरी नजर बनाए है। पीएम की यात्रा को लेकर पुलिस ने बुलेटप्रूफ वाहन और पीएम की यात्रा के दौरान आवश्यक अन्य वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त उन स्थलों का जायजा लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीआईडी को भी ऐसे संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश जारी किया है, जो पीएम दौरे के दौरान किसी तरह का खलल डालने की कोशिश कर सकते हैं। दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का राज्य भर में विरोध करने का एलान कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन, राजेवाल की जिला इकाई के मुख्य वक्ता जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला ने कहा कि पीएम के पंजाब पहुंचने पर उनका घेराव किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा हेतु डायवर्ट किए गए रूट प्लान
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जो रूट प्लान तैयार किया गया है, उसमें भारी वाहनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। लुधियाना फिल्लौर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को फिल्लौर से नूरमहल नकोदर रोड पर निकाला गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को फगवाड़ा से नकोदर-जालंधर रास्ते पर निकाला गया है। 

अमृतसर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को सुभानपुर से कपूरथला जालंधर की तरफ व पठानकोट की तरफ से आने वाले वाहनों को टांडा उड़मुड़ से होशियारपुर से फगवाड़ा से जंडियाला नकोदर-जालंधर की तरफ डायवर्ट किया गया है। दूसरा डायवर्जन किशनगढ़ से करतारपुर से रेलवे क्रॉसिंग मकसूदां की तरफ दिया गया है। 

एयरपोर्ट, पीएपी कैंपस व रैली स्थल पर रहेंगी 11 मेडिकल टीमें तैनात
पीएम के इस दौरे की गंभीरता इस बात से आंकी जा सकती है कि सरकारी, प्राइवेट व सेना के अस्पताल को तैयार करने के अलावा सरकारी व प्राइवेट हाईटेक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। आदमपुर एयरपोर्ट, पीएपी कैंपस व रैली स्थल पर कुल 11 मेडिकल टीमें तैनात की जाएंगी। छह टीमें एडवांस लाइफ सपोर्ट उपकरणों व एंबुलेंस के साथ होंगी। इसके अलावा दो टीमें रैली स्थल पर तैनात होंगी। इस टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिकल स्पेशलिस्ट व एनस्थीसिया के छह-छह व तीन पैथोलाजिस्ट के अलावा सिविल अस्पताल व जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर शामिल हैं। एक टीम आदमपुर एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी। 

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एयरफोर्स अस्पताल आदमपुर, सेना का अस्पताल जालंधर छावनी तथा जौहल मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में विभाग की ओर से व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए तैनात की जाने वाली टीमों के साथ ए पॉजिटिव ब्लड के छह यूनिट तैयार कर लिए है।

विस्तार

14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में जनसभा करेंगे। इससे पहले आदमपुर से जालंधर पीएपी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। तीन स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पहले पंजाब पुलिस, उसके साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ व कमांडो दस्ते तैनात होंगे। डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड, दंगा रोधी दस्ता भी तैनात होंगी। पुलिस की सीसीटीवी वैन हर तरफ मौजूद रहेंगी और जालंधर कमिश्नरेट व देहात पुलिस के सारे आला अफसर भी मैदान में तैनात रहेंगे। 

प्रधानमंत्री को आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से पीएपी ग्राउंड तक हेलीकॉप्टर से आना है। विकल्प के तौर पर आदमपुर एयरपोर्ट से पीएपी ग्राउंड तक सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया गया है। अगर किसी स्थिति में प्रधानमंत्री को सड़क मार्ग से आना पड़ता है तो संभावित रूट प्लान, डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम पूरी नजर बनाए है। पीएम की यात्रा को लेकर पुलिस ने बुलेटप्रूफ वाहन और पीएम की यात्रा के दौरान आवश्यक अन्य वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त उन स्थलों का जायजा लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीआईडी को भी ऐसे संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश जारी किया है, जो पीएम दौरे के दौरान किसी तरह का खलल डालने की कोशिश कर सकते हैं। दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का राज्य भर में विरोध करने का एलान कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन, राजेवाल की जिला इकाई के मुख्य वक्ता जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला ने कहा कि पीएम के पंजाब पहुंचने पर उनका घेराव किया जाएगा। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks