Q1 Results: वेदांता का नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹4,421 करोड़ रहा, जानिए अन्य कंपनियों के नतीजे


नई दिल्ली. कई कंपनियों ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए. इन कंपनियों में वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited), डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories), आर्सेलर मित्तल, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व आदि शामिल रहे.

वेदांता का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 4.6% बढ़कर 4,421 करोड़ रुपये पर
वेदांता लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 4.6 फीसदी बढ़कर 4,421 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 4,224 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

डॉ. रेड्डीज का नेट प्रॉफिट 108% बढ़कर 1,187.6 करोड़ रुपये पर
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 जून, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही में 108 फीसदी उछलकर 1,187.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डॉ रेड्डीज को एक साल पहले की इसी तिमाही में 570.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

आर्सेलर मित्तल का मुनाफा 2 फीसदी घटकर 392.3 करोड़ डॉलर पर
स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल का 30 जून, 2022 को समाप्त चालू साल की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट दो फीसदी घटकर 392.3 करोड़ डॉलर रह गया है. कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 400.5 करोड़ डॉलर का नेट प्रॉफिट कमाया था.

नेस्ले इंडिया का नेट प्रॉफिट 4.3% घटकर 515.34 करोड़ रुपये पर
मैगी, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लि. का नेट प्रॉफिट चालू वर्ष की जून में समाप्त दूसरी तिमाही में 4.31 फीसदी घटकर 515.34 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 538.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

बजाज फिनसर्व का नेट प्रॉफिट 57% बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर
बजाज फिनसर्व का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही का नेट प्रॉफिट 57 फीसदी बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 833 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

Tags: Bajaj Group, Dr reddys lab

image Source

Enable Notifications OK No thanks