राकेश झुनझुनवाला ने इन दो शेयरों से 10 मिनट में कमाए 186 करोड़ रुपए, क्या आपके पास भी हैं ये स्‍टॉक ?


नई दिल्‍ली. दो दिन गिरने के बाद शेयर बाजार (Share Market) की बढ़त के साथ शुरूआत हुई है. मंगलवार का दिन दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के लिए खूब शुभ साबित हो रहा है. बाजार खुलने के दस मिनट के भीतर ही केवल दो कंपनियों के शेयरों से ही उनकी नेटवर्थ में 186 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो गई.

राकेश झुनझुनवाला की कमाई में यह मोटा इजाफा टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयरों में आए उछाल की वजह से हुआ. सोमवार को एनएसई (NSE) पर टाइटन का शेयर (Titan Share Price) 2398 रुपए पर बंद हुआ था. मंगलवार को टाइटन का शेयर बढ़कर खुला और और दस मिनट में ही यह 2435 रुपए पर पहुंच गया. इस तरह इस शेयर में 37 रुपए का उछाल आया.

ये भी पढ़ें : LIC IPO: आप भी इस आईपीओ के इंतजार में हैं तो जानिए क्या हो सकता है इश्यू प्राइस

इसी तरह राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर भी आज बढ़त के साथ खुले. टाटा मोटर्स का शेयर आज 4.70 रुपए (Tata Motors Share Price) की तेजी के साथ 476.15 रुपए पर खुला और यह भी दस मिनट में ही 476.25 पर पहुंच गया. एनएसई पर कल यह स्‍टॉक 471.45 रुपए पर बंद हुआ था. इस तरह इसमें 4.80 रुपए की तेजी आई.

राकेश झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी

दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग पेटर्न के अनुसार टाइटन (Rakesh Jhunjhunwala Share holding In Titan) कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नि रेखा झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी है. राकेश के पास 3,57,10,395  शेयर हैं या 4.02 फीसदी हिस्‍सेदारी टाइटन में है. वहीं रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 शेयर या 1.07 फीसदी हिस्‍सेदारी है. इस तरह राकेश और रेखा झुनझुनवाला के पास  कुल मिलाकर 4,52,50,970  शेयर टाइटन कंपनी के हैं.

ये भी पढ़ें :  Multibagger Stock : इस शेयर ने दस महीने में ही कर दिए वारे-न्‍यारे, एक लाख के बना दिए 66 लाख रुपए

ऐसा रहा कमाई का गणित

इसी तरह टाटा मोटर्स की की तीसरी तिमाही (Tata motors Q3 Results) आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास 3,92,50,000  शेयर या 1.18 फीसदी हिस्‍सेदारी है. जैसे ही टाइटन कंपनी के शेयरों में आज यानि मंगलवार को 37 रुपए का उछाल आया राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ भी करीब 167 करोड़ रुपए बढ़ गई ( ₹37 x 4,52,50,970). इसी तरह टाटा मोटर्स के शेयर का रेट भी 4.80 रुपए बढ़ने से राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ में 19 करोड़ रुपए और जुड़ गए. इस तरह इन दोनों कंपनियों के शेयरों में उछाल से राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ मं 186 करोड़ की बढ़ोतरी हो गई.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Stock market, Tata Motors

image Source

Enable Notifications OK No thanks