Rakesh Jhunjhunwala Portfolio : बिग बुल ने इस इंफ्रास्ट्रक्चर स्‍टॉक में घटाई हिस्‍सेदारी, 2015 से पोर्टफोलियो में यह शेयर


हाइलाइट्स

Rakesh Jhunjhunwala को कमाई वाले शेयर चुनने में माहिर माना जाता है.
शेयर बाजार में इस दिग्‍गज निवेशक को बिग बुल के नाम से जाना जाता है.
वित्‍त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को काफी नुकसान पहुंचा है

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio :  शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने वित्‍त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. करीब सात से झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एनसीसी लिमिटेड का स्‍टॉक शामिल है. जून तिमाही में शेयर बाजार की अस्थिरता के कारण बिग बुल के पोर्टफोलियो को काफी नुकसान पहुंचा है. एनसीसी का शेयर भी पिछले एक साल में 40 फीसदी तक टूट चुका है. शुक्रवार 15 जनवरी को भी इस शेयर में करीब आधा फीसदी की गिरावट आई और यह 56.75 रुपये पर बंद हुआ.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने 2015 से एनसीसी के शेयरों में निवेश किया था और कई मौकों पर अपनी हिस्सेदारी में बदलाव किया है. एनसीसी लिमिटेड की वित्त वर्ष 2022 में कुल आय 11,209 करोड़ रुपये रही  जो पिछले वित्त वर्ष के  8,065 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. कंपनी का EBITDA बढ़कर 1,023.80 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 919.08 करोड़ रुपये रहा था. वित्‍त वर्ष 2022 में कंपनी के मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है और पिछले वित्‍त वर्ष के 268.31 करोड़ रुपये से उछलकर 482.41 करोड़ रुपये रहा पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-  Multibagger Stock: बंपर रिटर्न दे रहे इस स्‍टॉक में अब दिग्‍गज निवेशक ने बढ़ाई हिस्‍सेदारी, एक साल में 242% दिया है रिटर्न

जारी है शेयर में गिरावट
एनसीसी के शेयरों में एक साल से गिरावट जारी है और यह शेयर अभी तक भी मंदी से उबर नहीं पाया है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब तीन फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं, पिछले छह महीनों में यह शेयर 27.89 फीसदी लुढ़क चुका है. इसी तरह वर्ष 2022 में अबत यह शेयर 20.91 फीसदी टूट चुका है. अगर हम पिछले एक वर्ष की बात करें तो इस अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को 39.79 फीसदी घाटा दिया है.

ये भी पढ़ें-  मल्‍टीबैगर बनने की राह पर 5 फॉर्मा स्‍टॉक, 2022 में दे रहे हैं शानदार रिटर्न, आगे भी तेजी की उम्‍मीद

झुनझुवाला की हिस्‍सेदारी
एनसीसी में बिग बुल की हिस्सेदारी जून 2022 की तिमाही में 0.38% घटकर 12.48% रह गई. नवीनतम शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, जून 2022 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला रेखा झुनझुनवाला के पास 11,600,000 इक्विटी शेयर या 1.85% हैं. वहीं, झुनझुनवाला रेखा राकेश के नाम पर भी राकेश के पास 66,733,266 इक्विटी शेयर या 10.63% भी हैं. बता दें कि राकेश अपने और पत्नी के पोर्टफोलियो का मैनेज करता है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Rakesh Jhunjhunwala, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks