श्रद्धा कपूर को गोद में उठाकर रोमांटिक हुए रणबीर कपूर, आपने देखी ये फोटो, जो सेट से हो गई LEAK


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के लेकर पर चर्चाओं में हैं. लव, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में अस्त्रों के देवता ‘ब्रह्मास्त्र’ की शक्तियों का एहसास कराने की कोशिश की गई है. इस फिल्म के साथ इन दिनों रणबीर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. पहली बार दोनों लव रंजन (Luv Ranjan) की अनटाइटल्ड फिल्म के लिए साथ आएंगे, जिसकी शूटिंग स्पेन में हो रही है. फिल्म के सेट से एक बार फिर दोनों की रोमांटिक तस्वीर लीक (Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor Pic leak) हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को पिछले दिनों एक डांस नंबर फिल्माते हुए देखा गया था, जिसका बीटीएस वीडियो लीक हो गया था. अब दोनों की तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें श्रद्धा कपूर को गोद में उठाकर रणबीर कपूर रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं.

फिर LEAK हुई रणबीर-श्रद्धा की सेट से तस्वीर
सोशल मीडिया पर अब दोनों की जो तस्वीर लीक हुई है, उसमें दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. रणबीर ने श्रद्धा को गोद में उठाकर रखा है, जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों किसी रोमांटिक सीन या गाने का शूट कर रहे हैं.

Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor, Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor Pic leak, Ranbir Kapoor lifts Shraddha Kapoor, Luv Ranjan, Luv Ranjan film, Social Media, viral Photo, रणबीर कपूर , श्रद्धा कपूर, श्रद्धा कपूर-रणबीर कपूर की फोटो हुई लीक, सोशल मीडिया, वायरल फोटो

फैंस को पसंद आई दोनों की ये जोड़ी
दोनों गोगल्स पहने हैं. जहां श्रद्धा ने ब्लू फ्लोरल आउटफिट पहना है, वहीं रणबीर ने एब्सट्रैक्ट शर्ट पहनी है. तस्वीर लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस से ताबड़तोड़ क़मेंट करना भी शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘OMGGG my fav. बहुत प्यारा’. रणबीर एक अन्य ने लिखा- ‘तुम्हारी मुस्कान कितनी खतरनाक है पता है? मेरे पास दिल होता न, तेरी मुस्कान पे पक्का आ जाता.’

साल 2023 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को लेकर चर्चा हैं कि लव रंजन होली पर फैंस के इस फिल्म के जरिए ट्रीट देंगे. लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी बताई जा रही है. फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी नजर आने की उम्मीद है. हाल ही में एक गाने के शूट की एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसको देखने के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और हाई हो गया.

Tags: Ranbir kapoor, Shraddha kapoor

image Source

Enable Notifications OK No thanks