कपूर खानदान की लेगेसी को आगे बढ़ाएंगे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट संग यहां लेंगे सात फेरे!



<p style="text-align: justify;">इन दिनों मनोरंजन जगत में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का शोर खूब मचा हुआ है. खबरें काफी जोरों पर हैं कि दोनों अप्रैल में ही शादी करने जा रहे हैं लेकिन कपूर परिवार और भट्ट परिवार ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है. खैर मीडिया दोनों की शादी की हर खबर पर नजर बनाए हैं और मीडिया के कैमरों से कुछ नहीं छिप सकता है. अब शादी के खबर के बाद इनका वेडिंग वेन्यू और गेस्ट लिस्ट काफी चर्चा में हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नहीं होगी डेस्टिनेशन वेडिंग</strong><br />पिछले साल ये खबर छाई रही कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. इसके लिए दोनों राजस्थान में लोकेशन फाइनल करने में जुटे हैं. लेकिन अब जैसे-जैसे इनकी शादी की खबरें जोरों पर हैं तो वेडिंग वेन्यू को लेकर खबरें पूरी तरह बदल गई हैं. अब कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर अपने परिवार की लेगेसी को आगे बढ़ाएंगे और वो कोई डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं बल्कि उस जगह सात फेरे लेंगे जहां उनके माता-पिता शादी के बंधन में बंधे. यानी कपूर परिवार का पैतृक निवास.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आर के हाउस में इस दिन हो सकती है शादी</strong><br />मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये शादी राज कपूर हाउस में होने जा रही है जहां कभी पूरा कपूर परिवार एक साथ रहता था और यहीं पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी शादी के बंधन में बंधे. शादी की फाइनल डेट तो अभी तक रिवील नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ये जोड़ा शादी के बंधन में बंध जाएगा. भट्ट परिवार को इस शादी की ज्यादा जल्दी है इसका कारण है आलिया भट्ट के नाना जिनकी तबीयत काफी खराब है. ऐसे में वो चाहते हैं कि आलिया और रणबीर की शादी जल्द से जल्द हो जाए. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="काला कुर्ता, हाथ में पटका और नंगे पैर…एयरपोर्ट पर राम चरण का दिखा ऐसा अंदाज़, जानें क्यों?" href="abplive.com/entertainment/bollywood/rrr-star-ram-charan-poses-barefoot-at-the-private-airport-in-mumbai-know-the-reason-2094625" target="">काला कुर्ता, हाथ में पटका और नंगे पैर…एयरपोर्ट पर राम चरण का दिखा ऐसा अंदाज़, जानें क्यों?</a></p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks