RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली जीत की महक, टॉप-3 में आने का मौका


मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में (RCB vs PBKS) आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह फैसला टीम के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि टीम ने अब तक 3 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. आरसीबी ने अब तक 12 में 7 मैच जीते हैं. टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो टॉप-3 में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए यह मैच अहम है. उसने अब तक खेले 11 में से सिर्फ 5 ही मुकाबले जीते हैं.

टॉस जीतने के बाद फाफ डुप्लेसी ने कहा कि अभी टॉस अच्छी महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि विकेट अच्छा खेल रही है. लेकिन एक साइड छोटा होने के कारण फर्क पड़ सकता है. इस कारण हमने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम ने प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है. टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन से, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 13 रन से, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रन से और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 रन से जीत हासिल की थी. वहीं टीम ने केकेआर को 3 विकेट से, मुंबई को 7 विकेट से और राजस्थान को 4 विकेट से मात दी थी.

बरार को मिला मौका

दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने टीम में एक बदलाव किया है. बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को मौका दिया गया है. वहीं तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बाहर हो गए हैं. टीम को एक बार फिर शिखर धवन ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हालांकि वे 4 बार स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आउट हो चुके हैं. कप्तान मयंक अग्रवाल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लियाम लिविंगस्टोन एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI): जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह.

IPL 2022: मोहम्मद शमी ने कहा- मैं पेस का फैन नहीं, उमरान मलिक को अभी और मेहनत करने की जरूरत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

Tags: Faf du Plessis, IPL, IPL 2022, Mayank agarwal, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks