RCB vs RR: राजस्थान ने दी बैंगलोर को मात, कप्तान फाफ डुप्लेसी टीम की खराब फील्डिंग से नाखुश


नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल-2022 के मुकाबले में मंगलवार को पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने 29 रन से हरा दिया. पुणे के एमसीए स्टेडियम में राजस्थान टीम ने रियान पराग के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट पर 144 रन बनाए. इसके बाद बैंगलोर टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई. बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने हार के बाद टीम की खराब फील्डिंग पर नाखुशी जाहिर की.

145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. उनके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 18, शाहबाज अहमद ने 17 और रजत पाटीदार ने 16 रन का योगदान दिया. वहीं, राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने 4 और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. रियान पराग को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 56 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद 4 कैच भी लपके.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

फाफ डुप्लेसी ने हार के बाद कहा, ‘यह हमारे पिछले मैच की तरह रहा. पिच में थोड़ा असंगत उछाल देखने को मिला. हमने 20 रन ज्यादा दे दिए, इसके बाद कैच छोड़ने की कीमत भी 25 रन लुटाकर चुकाई. 140 रन इस पिच पर हासिल किया जा सकता था. यही वह चीज है जिसे हमें (शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी) ठीक करने की जरूरत है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आपको टॉप-4 में से किसी एक को जमे रहने की जरूरत थी और हमने ऐसा नहीं किया. हमें बल्लेबाजी क्रम को बदलने की कोशिश करनी होगी और देखना होगा कि क्या यह काम करता है. हमें कोशिश करनी होगी और सकारात्मक रूप से खेलना होगा. आखिरी मैच के बाद हमने इसी पर चर्चा की थी.’

विराट की खराब फॉर्म पर उन्होंने कहा, ‘उनसे (विराट) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश है. महान खिलाड़ी इन चीजों से गुजरते हैं. महान खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजरते हैं. वह एक महान खिलाड़ी हैं और हम अब भी उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए सपोर्ट करते हैं और उम्मीद है कि यह बस करीब है. यह आत्मविश्वास का खेल है.’

Tags: Cricket news, Faf du Plessis, IPL 2022, RCB vs RR, Riyan parag

image Source

Enable Notifications OK No thanks