23.8 इंच स्‍क्रीन और फुल HD डिस्‍प्‍ले के साथ Realme फ्लैट मॉनिटर इंडिया में लॉन्‍च, जानें कीमत


रियलमी ने मंगलवार को कई गैजेट्स लॉन्‍च किए। इनमें स्‍मार्टवॉच, ईयरबड्स और ईयरफोन शामिल हैं। हालांकि एक और प्रोडक्‍ट ने सुर्खियां बटोरी। यह है रियलमी फ्लैट मॉनिटर फुल एचडी (Realme Flat Monitor Full HD) इंडिया में लॉन्‍च हुआ यह कंपनी का पहला मॉनिटर है। इसमें 60.5 सेमी (23.8-इंच) फुल एचडी फ्लैट स्क्रीन दी गई है। अपने लुक से यह स्‍लीक होने का एहसास देता है और बेजल लेस डिस्‍प्‍ले ऑफर करता है। Realme फ्लैट मॉनिटर फुल एचडी की कीमत भारत में 12,999 रुपये तय की गई है। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए जाएगा, हालांकि सेल डेट का ऐलान अभी कंपनी ने नहीं किया है। 

रियलमी फ्लैट मॉनिटर में फुल एचडी डिस्‍प्‍ले है। इसमें मल्टी-पोर्ट इंटरफेस दिया गया है, जो वीजीए, डीसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा HDMI 1.4 पोर्ट भी है, हालांकि वेबकैम और 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं है। कंपनी ने इसे 3 साल की डोमेस्टिक वॉरंटी के साथ लॉन्‍च किया है। 

अपने पहले मॉनिटर में ही फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले देकर रियलमी ने मार्केट में एक मजबूत कॉम्पिटिशन देने की कोशिश की है। इसका 23.8 इंच का एलईडी डिस्प्ले तीन-तरफ से बेजल-लेस है। डिजाइन से खुद को स्‍लीक दिखाता है और आपकी कंप्‍यूटर टेबल पर एक प्रीमियल फील देने की कोशिश कर सकता है। यह 75Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। रेस्‍पॉन्‍स टाइम 8ms है। कंपनी ने इसमें एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले ऑफर किया है, जो बदलते वक्‍त के साथ एक जरूरी विकल्‍प हो गया है। 

अन्‍य प्रोडक्‍ट्स की बात करें, तो कंपनी ने ‘Realme Watch 3 स्मार्टवॉच’, Buds Air 3 Neo ट्रू वायरलेस ईयरफोन और बड्स वायरलेस 2S नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस ईयरफोन को लॉन्‍च किया। ये प्रोडक्‍ट रियलमी की एक्सेसरीज और गैजेट्स की बढ़ती रेंज का हिस्सा हैं और स्मार्टफोन के लिए कंपेनियन डिवाइस के रूप में काम करते हैं। कंपनी ने इन्‍हें काफी आकर्षक कीमतों में लॉन्‍च किया है। ‘रियलमी वॉच 3′ में ब्लूटूथ कॉलिंग एक प्रमुख फीचर है, जबकि ‘रियलमी बड्स एयर 3 नियो’ में डॉल्बी एटमोस ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। वहीं Realme Buds Wireless 2S ईयरफोन कम दाम में ब्लूटूथ 5.3 के जरिए स्‍टेबल कनेक्टिविटी का वादा करता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks