मार्च में UPI ट्रांजैक्शन में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार 5 अरब से ज्यादा हुए यूपीआई ट्रांजैक्शन


नई दिल्ली. भारत में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. वहीं, मार्च 2022 में यूपीआई ट्रांजैक्शन ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इस महीने 5 अरब से ज्यादा यूपीआई ट्रांजैक्शन किए गए, जिसकी टोटल वैल्यू 8.8 लाख करोड़ रुपये रही.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च महीने में 29 तारीख तक 504 करोड़ दफा यूपीआई ट्रांजैक्शन किया गया था जो अब तक का रिकॉर्ड हाई था. अक्टूबर 2021 में 400 करोड़ से ज्यादा यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए थे.

क्या है यूपीआई
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.

Tags: Upi



image Source

Enable Notifications OK No thanks