5000mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ Redmi Note 11T 5G आज होगा भारत में लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम!


Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Xiaomi के इस लॉन्च इवेंट को यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। लॉन्च से पहले चीनी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियों का भी खुलासा किया है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि रेडमी नोट 11टी 5जी फोन 33 वॉट प्रो फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। इसके अलावा Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट के जरिए रेडमी नोट 11टी 5जी को लेकर बताया कि यह पहला Redmi फोन होगा जो कि 6nm चिपसेट के साथ आएगा।
 

Redmi Note 11T 5G launch details, expected price

Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन आज 30 नवंबर को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। वर्चुअल इवेंट का लाइवस्ट्रीम Redmi India के यूट्यूब चैनल से होगा और आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी यह इवेंट देख सकते हैं।

रेडमी नोट 11टी 5जी फोन को लेकर जानकारी दी गई है कि यह तीन कॉन्फिग्रेशन में आ सकता  है, जिसमें 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Redmi Note 10T 5G का सक्सेसर होगा, जो कि जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। फोन को लेकर यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह फोन Redmi Note 11 का रीबैज्ड वर्ज़न होगा, जिसे शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने चीन में लॉन्च किया हुआ है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में आ चुके Poco M4 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न है। ऐसे में हो सकता है कि इस फोन की कीमत चीन में लॉन्च हो चुके रेडमी नोट 11 के समान हो।

Redmi Note 11 5G की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 16,400 रुपये) है। इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत है CNY 1,499 (लगभग 18,700 रुपये) है। साथ ही  इसके टॉप के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 21,100 रुपये) है। यह फोन Black Realm, Shallow Dream Galaxy और Slight Mint कलर ऑप्शन में आता है।
 

Redmi Note 11T 5G specifications (expected)

अब-तक कंपनी ने रेडमी नोट 11टी 5जी फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साफ कर दी है, जिसमें प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, हाई-रिफ्रेश रेट और Redmi Note 10T 5G की तुलना में अपग्रेडिड कैमरा मौजूद होगा। रेडमी नोट 11टी 5जी फोन को लेकर टीज़ किया गया है कि यह 90 हर्ट्ज़ अडैप्टिव रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, डुअल-सिम रेडमी नोट 11टी 5जी फोन में 33 वॉट प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

स्मार्टफोन को लेकर कहा गया है कि 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज इसका बेस वेरिएंट होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम + 128 जीबी व 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मिलेगा। इसके अलावा, फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसका नाम होगा एक्वामरीन ब्लू, मैट ब्लैक और स्टारडस्ट व्हाइट। फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी तक की LPDDR4X रैम मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।  

फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक की होगी। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

Source link

Enable Notifications OK No thanks