राहत: आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां जानें कितना होगा फायदा


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 22 Mar 2022 04:24 PM IST

सार

ICICI Bank Hikes Interest Rates On Fixed Deposits: आईसीआईसीआई बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। दरों में बदलाव दो से पांच करोड़ रुपये से ऊपर अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन पर पांच से दस बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। 
 

ख़बर सुनें

एसबीआई, एक्सिस और एचडीएफसी समेत अन्य बैंकों की तरह अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। दरों में बदलाव दो से पांच करोड़ रुपये से ऊपर अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर किया गया है। 

5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी
इस संबंध में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें 22 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं। यहां बता दें कि बैंक ने 1 साल से 2 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। जबकि, बाकी की अवधि की एफडी पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

बदलाव के बाद नई ब्याज दरें
बदली हुई दरों के मुताबिक, मंगलवार से एक साल से 389 दिन और 390 दिन से 15 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर आम और वरिष्ठ नागरिक, दोनों को 4.15 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस अवधि की एफडी पर पहले ब्याज दर 4.05 फीसदी ब्याज दर थी। वहीं बैंक 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 4.20 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। इस अवधि पर बैंक पहले 4.10 फीसदी ब्याज मिलता था। 

इन ब्याज दरों में बदलाव नहीं
बैंक की ओर से 18 महीने से अधिक और दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर पांच बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.30 फीसदी कर दी है, जिसपर पहले ब्याज दर 4.25 फीसदी थी। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, बैंक 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि की एफडी पर 4.6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है और यही जारी रहेगी। जबकि, 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर 3.70 फीसदी है.

विस्तार

एसबीआई, एक्सिस और एचडीएफसी समेत अन्य बैंकों की तरह अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। दरों में बदलाव दो से पांच करोड़ रुपये से ऊपर अलग-अलग अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर किया गया है। 

5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी

इस संबंध में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें 22 मार्च 2022 से लागू हो गई हैं। यहां बता दें कि बैंक ने 1 साल से 2 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। जबकि, बाकी की अवधि की एफडी पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

बदलाव के बाद नई ब्याज दरें

बदली हुई दरों के मुताबिक, मंगलवार से एक साल से 389 दिन और 390 दिन से 15 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर आम और वरिष्ठ नागरिक, दोनों को 4.15 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस अवधि की एफडी पर पहले ब्याज दर 4.05 फीसदी ब्याज दर थी। वहीं बैंक 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 4.20 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। इस अवधि पर बैंक पहले 4.10 फीसदी ब्याज मिलता था। 

इन ब्याज दरों में बदलाव नहीं

बैंक की ओर से 18 महीने से अधिक और दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर पांच बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.30 फीसदी कर दी है, जिसपर पहले ब्याज दर 4.25 फीसदी थी। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, बैंक 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि की एफडी पर 4.6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है और यही जारी रहेगी। जबकि, 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर 3.70 फीसदी है.



Source link

Enable Notifications OK No thanks