महिला वर्ल्ड कप: स्नेह राणा और यास्तिका ने भारत को बांग्लादेश पर दिलाई जीत, सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा


सार

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में सात विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन के जवाब में बांग्लादेशी टीम 40.3 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई। मैच में भारत के लिए स्नेह राणा ने चार विकेट लिए।

ख़बर सुनें

भारत ने महिला वर्ल्ड कप के अपने छठे मुकाबले में बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया। मंगलवार (22 मार्च) को हैमिल्टन से सेडॉन पार्क में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में सात विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन के जवाब में बांग्लादेशी टीम 40.3 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई। मैच में भारत के लिए स्नेह राणा ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में यास्तिका भाटिया ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। यास्तिका को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

टीम इंडिया इस जीत के साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके छह मैचों में छह अंक हो गए हैं। भारत का नेट रनरेट +0.768 है। टीम को तीन मैचों में जीत और तीन में हार मिली है। अंक तालिका में पहले स्थान पर 12 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और दूसरे स्थान पर आठ अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका है। वेस्टइंडीज के भी छह अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में वह भारत से पीछे है। विंडीज की टीम चौथे स्थान पर कायम है।
भारत का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच में जीत हासिल करनी होगी। अगर मैच में हार मिलती है तो दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो वह अभी शानदार फॉर्म में है। उसने पांच में से चार मैच जीते हैं। सिर्फ एक मुकाबले में उसे हार मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 27 मार्च को होने वाला यह मुकाबला रोमांचक होगा।

मंधाना-शेफाली ने की अर्धशतकीय साझेदारी, मिताली शून्य पर आउट

भारत की पारी की बात करें तो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 74 रनों की साझेदारी की। स्मृति 51 गेंद पर 30 रन बनाने के बाद आउट हुईं। उन्हें नाहिदा अख्तर ने आउट किया। इसके अगले ही ओवर में रितु मोनी ने शेफाली वर्मा और मिताली राज को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेज दिया। शेफाली ने 42 गेंद पर 42 रन बनाए। मिताली पहली ही गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गईं।

यास्तिका ने जड़ा अर्धशतक

पांच गेंदों में तीन विकेट गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने यास्तिका भाटिया के साथ टीम की पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि हरमनप्रीत एक और अच्छी पारी यहां खेल सकती हैं तभी उन्हें फरजाना हक ने रनआउट कर दिया। हरमनप्रीत 14 रन ही बना सकीं। इसके बाद यास्तिका ने ऋचा घोष के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। ऋचा ने 36 गेंद पर 36 रन बनाए। यास्तिका ने इसी बीच अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 50 के निजी स्कोर पर उन्हें रितु मोनी ने नाहिदा अख्तर के हाथों कैच करा दिया।

पूजा और स्नेह राणा ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

आखिरी ओवरों में पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। पूजा 33 गेंद पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, स्नेह राणा ने 23 गेंद पर 27 रन बनाए। झूलन गोस्वामी दो रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश के लिए रितु मोनी ने तीन और नाहिदा अख्तर ने दो विकेट लिए।

स्नेह के अलावा झूलन और पूजा ने भी की कसी गेंदबाजी

बांग्लादेश की पारी को देखें तो सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दहाईं के आंकड़े तक पहुंच सकीं। सलमान खातुन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। लता मंडल ने 24, मुर्शिदा खातुन ने 19, रितु मोनी ने 16 और जहांआरा आलम ने नाबाद 11 रन बनाए। भारत के लिए स्नेह राणा ने चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा पूजा वस्त्राकर और झूलन गोस्वामी ने दो-दो विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली।

विस्तार

भारत ने महिला वर्ल्ड कप के अपने छठे मुकाबले में बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया। मंगलवार (22 मार्च) को हैमिल्टन से सेडॉन पार्क में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में सात विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन के जवाब में बांग्लादेशी टीम 40.3 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई। मैच में भारत के लिए स्नेह राणा ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में यास्तिका भाटिया ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। यास्तिका को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

टीम इंडिया इस जीत के साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके छह मैचों में छह अंक हो गए हैं। भारत का नेट रनरेट +0.768 है। टीम को तीन मैचों में जीत और तीन में हार मिली है। अंक तालिका में पहले स्थान पर 12 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और दूसरे स्थान पर आठ अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका है। वेस्टइंडीज के भी छह अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में वह भारत से पीछे है। विंडीज की टीम चौथे स्थान पर कायम है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks