रोहित शर्मा का नाम भारत के इतिहास में होगा अमर, धोनी और कोहली जैसे दिग्गजों के लिस्ट में होंगे शामिल


पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच आज से पांच की टी20 सीरीज का आगाज हो जा रहा है. देश के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज से एक बार फिर मैदान में वापसी कर रहे हैं. आज के मुकाबले में अगर शर्मा का बल्ला अपने पुराने अंदाज में नजर आया तो वह एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.

दरअसल टीम इंडिया के लिए अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार से अधिक रन बनाने का कारनामा केवल छह खिलाड़ियों के नाम दर्ज है. शर्मा के बल्ले से 108 रन निकलते हैं, तो वह भी इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहला नाम पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है. सचिन के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन निकले हैं.

यह भी पढ़ें- Commonwealth Games 2022: हरमनप्रीत कौर ने नामुमकिन कैच को बनाया मुमकिन, फैंस रह गए दंग

इसके बाद मौजूदा कोच एवं पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 24,208 रन निकले हैं. इन खिलाड़ियों के बाद तीसरे स्थान पर विराट कोहली (23,726), चौथे स्थान पर पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (18,575), पांचवें स्थान पर एमएस धोनी (17,266) और छठवें स्थान पर वीरेंद्र सहवाग (17,253) का नाम आता है.

बता दें रोहित ने देश के लिए अबतक 45 टेस्ट मैच क्रिकेट खेलते हुए 77 पारियों में 46.1 की औसत से 3137 रन, 233 वनडे खेलते हुए 226 पारियों में 48.6 की औसत से 9376 रन और 128 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 120 पारियों में 32.2 की औसत से 3379 रन बनाए हैं. शर्मा के बल्ले से फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 15892 रन निकले हैं.

Tags: India vs west indies, Indian Cricket Team, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks