RRR Box Office Collection Day 13: राजामौली की RRR ने 13वें दिन मचाया तहलका, हिंदी में 200 करोड़ पार, तेलुगू में 240, वर्ल्‍डवाइड 950 करोड़ से आगे


राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और इन सबसे अध‍िक एसएस राजामौली की खुशी का ठ‍िकाना नहीं है। इस शानदार तिकड़ी की बेहतरीन फिल्‍म RRR बॉक्‍स ऑफिस (RRR Box Office Collection Day 13) पर धमाल मचा रही है। हैदराबाद के बाद जहां मुंबई में बुधवार शाम को सक्‍सेस पार्टी रखी गई थी, वहीं रिलीज के 13वें दिन RRR ने बॉक्‍स ऑफिस (RRR Box Office Collection) पर सफलता के नए रेकॉर्ड बनाए हैं। इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन से 200 करोड़ रुपये से अध‍िक कमाई कर ली है। जी हां, मंगलवार की तरह बुधवार को भी फिल्‍म ने हिंदी बॉक्‍स ऑफिस पर करीब 6 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह फिल्‍म की कुल कमाई अब हिंदी में 201.96 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि तेलुगू में यह फिल्‍म 12वें दिन ही 240 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी। फिल्‍म अब 1000 करोड़ के आंकड़े पर नजर लगाए बैठी है। इसने 13 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 950 करोड़ रुपये (RRR Worldwide Box Office Collection) के आंकड़े को पार कर लिया है।

इस पीरियड ड्रामा फिल्‍म की कमाई हालांकि अब धीरे-धीरे कम हो रही है। लेकिन अभी भी कमाई की रफ्तार ऐसी है कि इसके सामने कोई फिल्‍म नहीं टिक पा रही है। इस फिल्‍म ने बुधवार को रिलीज के 13वें दिन देश में सभी पांच भाषाओं में करीब 13 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। ऐसे में में अब हर किसी को चाहत यही है कि फिल्‍म 1000 करोड़ के आंकड़े को पार करे। यदि ऐसा होता है तो ‘बाहुबली 2’ के बाद RRR राजामौली की दूसरी फिल्‍म होगी जो इस जादुई आंकड़े को छू लेगी।

देशभर में कमाई 660 करोड़ पार
RRR की कमाई की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के 13 दिनों में ही यह फिल्‍म सिर्फ देशभर के बॉक्‍स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपये से अध‍िक कमा चुकी है। फिल्‍म के अब शनिवार और रविवार का दिन कमाई के लिहाज से बहुत ही खास होने वाला है। ऐसा इसलिए कि 13 अप्रैल को थलपति विजय की ‘बीस्‍ट’, 14 अप्रैल को यश की ‘केजीएफ 2’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ आ रही है। ऐसे में फिल्‍म को यदि 1000 करोड़ के आंकड़े को छूना है तो वीकेंड में बॉक्‍स ऑफिस पर जलवा दिखाना होगा। वैसे, उम्‍मीद यही है कि फिल्‍म शनिवार और रविवार को मिलाकर देशभर में 50 करोड़ रुपये से अध‍िक का बिजनस कर लेगी।

Celebs At RRR Success Party: RRR की सक्सेस पार्टी में आमिर खान समेत पहुंचे ये बॉलिवुड स्टार्स, 1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म की कमाई
200 करोड़ क्‍लब में टॉप पर हैं ये चार फिल्‍में
RRR इसी के साथ सबसे तेजी से हिंदी में 200 करोड़ कमाने वाली फिल्‍म की फेहरिस्‍त में भी शामिल हो गई है। हिंदी बॉक्‍स ऑफिस पर पहली बार 200 करोड़ क्‍लब में आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’ पहुंची थी। हालांकि, तब इस फिल्‍म को 200 करोड़ क्‍लब में शामिल होने में 110 दिनों का वक्‍त लगा था। वैसे, सबसे तेजी से 200 करोड़ क्‍लब में एंट्री के मामले में ‘बाहुबली 2’, ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘वॉर’ का नाम टॉप पर है। इन फिल्‍मों ने पहले ही हफ्ते में इस क्‍लब में एंट्री ले ली थी।

RRR की सक्सेस पार्टी में Naatu Naatu पर खूब नाचे राजामौली, वाइफ संग पहुंचे Ram Charan और Jr NTR
‘कबीर सिंह’ और ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने भी 13 दिन में की थी एंट्री
RRR से पहले ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ और ‘कबीर सिंह’ ने भी 13 दिनों में हिंदी बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ क्‍लब में एंट्री ली थी। जबकि रणवीर सिंह की ‘सिम्‍बा’ ने 12 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये कमा लिए थे। सलमान खान की ‘किक’ ने 11 दिनों में, रितिक रोशन की ‘कृष 3’ ने 10 दिनों में, आमिर खान की ‘पीके’ और ‘धूम 3’ ने 9 दिनों में और ‘दंगल’ ने 8 दिनों में 200 करोड़ क्‍लब में एंट्री मारी थी।

Video: RRR की सक्सेस पार्टी में राखी सावंत का Naatu Naatu पर गजब डांस, सब पर भारी पड़ीं ऐक्ट्रेस
किस फिल्‍म ने कितनी तेजी से कमाए 200 करोड़ –
बाहुबली 2 – 7 दिन में
संजू – 7 दिन में
टाइगर जिंदा है – 7 दिन में
वॉर – 7 दिन में
दंगल – 8 दिन में
पीके – 9 दिन में
धूम 3 – 9 दिन में
कृष 3 – 10 दिन में
किक – 11 दिन में
सिम्‍बा – 12 दिन में
द कश्‍मीर फाइल्‍स – 13 दिन में
कबीर सिंह – 13 दिन में
RRR – 13 दिन में
प्रेम रतन धन पायो – 14 दिन में
चेन्‍नई एक्‍सप्रेस – 15 दिन में
तान्‍हा जी – 15 दिन में

हिंदी में RRR की कमाई का लेखा-जोखा-
पहला हफ्ता – 131.96 करोड़ रुपये
8वां दिन, शुक्रवार – 13.25 करोड़ रुपये
9वां दिन, शनिवार – 17.25 करोड़ रुपये
10वां दिन, रविवार- 20.75 करोड़ रुपये
11वां दिन, सोमवार – 6.75 करोड़ रुपये
12वां दिन, मंगलवार – 6 करोड़ रुपये
13वां दिन, बुधवार – 6 करोड़ रुपये

RRR-Box-Office

RRR ने 13वें दिन मचाया तहलका, हिंदी में 200 करोड़ पार, तेलुगू में 240, वर्ल्‍डवाइड 950 करोड़ से आगे

image Source

Enable Notifications OK No thanks