Rubina Dilaik सड़क किनारे खा रही थीं Golgappa, वीडियो देख फैंस ने किए हैं मजेदार कॉमेंट्स


टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। हाल में ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चाट पापड़ी और गोल-गप्पे एन्जॉय (Rubina Dilaik Video) करती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि शिमला में उनकी फेवरेट जगह है और वह हर बार यहां से चाट-पापड़ी खाना पसंद करती हैं। उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस की विनर रही रुबीना दिलैक के इस वीडियो को अब तक करीब 6 लाख लोगों ने देख डाला है। इस वीडियो पर कुछ फैंस ने कमेंट किया कि ये चाट वाला काफी लकी है। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने जमकर रुबीना दिलैक के सादगी से भरे लुक की तारीफ की। हाल में ही रुबीना ने पहाड़ों की खूबसूरतवादियों के बीच से अपना लेटेस्ट फोटोशूट भी करवाया था।


रुबीना दिलैक शिमला से आती हैं, 26 अगस्त 1987 उनका जन्म हुआ। ऐक्ट्रेस को टीवी जगत में फेम ‘छोटी बहू’ सीरियल से मिला। इस सीरियल के बाद वह घर घर में मशहूर हुईं। फिर वह ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ सीरियल में नजर आईं, उन्होंने छोटे पर्दे पर किन्नर का रोल निभाकर सभी को चौंका दिया और ये सीरियल भी उनका हिट रहा। इतना ही नहीं ‘बिग बॉस 14’ में भी रुबीना ने हिस्सा लिया और वह इस सीजन की विनर साबित हुईं।

रुबीना के पिता राइटर हैं और वह कई किताबें लिख चुके हैं। वह साल 2006 में मिस शिला का खितालब जीतीं। वह नेशनल लेवल की डिबेट चैंपियन भी रह चुकी हैं। अब वह बॉलिवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। रुबीना दिलैक की पहली बॉलिवुड फिल्म अर्ध है, जिसका वह ऑफिशियल ऐलान कर चुकी हैं। इस फिल्म को कंपोजर-सिंगर पलाश मुच्छल लेकर आ रहे हैं।

जुहू में नजर आईं रुबीना दिलैक, दिलकश अदाओं से उड़ाई फैंस की नींद

BB 15 Finale: रश्मि देसाई ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस से लगाई आग, राखी सावंत ने मचाया तहलकाAdaa Khan की Naagin 6 में एंट्री, ऐसा होगा ‘नागिन लुक’, रिलीज डेट भी आई सामने



image Source

Enable Notifications OK No thanks