Bappi Da के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं Rupali Ganguly, टूटे दिल के साथ बोलीं- मेरा बचपन आपके घर बीता


बॉलिवुड के डिस्को सिंगर बप्पी लहिरी (Bappi lahiri) अब हमारे बीच में नहीं रहे। बीते मंगलवार देर रात ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी (OSA) बीमारी के कारण 69 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने विद्या बालन, कुमार सानू, शान, मीका सिंह, राकेश रोशन, अनुराधा पौडवाल, शक्ति कपूर से लेकर अभिजीत भट्टाचार्य समेत तमाम सितारे उनके अंतिम दर्शन (Bappi Lahiri Funeral) करने पहुंचे। इस बीच अनुपमा फेम ऐक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं। उनका सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है जिसमें वह काफी बेचैन और दुखी नजर आ रही हैं।

गुरुवार को रूपाली गांगुली बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं। रूपाली गांगुली तेजी से कार से उतरकर भागती नजर आ रही हैं। वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बप्पी दा के निधन से वह किस कदर सदमे में हैं। इससे पहले रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दुख जाहिर किया था। उन्होंने बप्पी दा संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया था और बताया था कि वह और उनका परिवार बप्पी दा के कितना करीबी था।

द लीजेंड, द किंग ऑफ म्यूजिक और मेरे काका। मेरी आपके साथ बहुत सारी यादे हैं। मेरा बचपन आपके घर गुजरा है। मेरे पापा और आपने एक एग्रीमेंट किया था और इसके तहत कई एवरग्रीन फिल्में और गाने बनाए। आपकी ढेर सारी रिकॉर्डिंग्स, ढेर सारी बातें, प्यार और गर्मजोशी हमेशा याद रहेगी। जब भी हम मिलते थे आप हमेशा गाया करते थे, यार बिना चैन कहा रे.. हम हमेशा पापा को लेकर बातचीत किया करते थे। मैं आपको हमेशा याद करूंगी। मेरे लिए आज एक युग का अंत हो गया है।

रूपाली गांगुली

Bappi Lahiri Death: मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहिरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांसBappi Lahiri ने आखिरी बार बेटी Rema से की थी बात, उन्हीं के हाथों में तोड़ दिया दम: रिपोर्ट
बता दें गुरुवार को विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार हुआ। म्यूजिक कंपोजर और गायक बप्पी लहिरी के जाने से उनका परिवार एकदम टूट सा गया। बेटी रीमा का हाल बेहाल नजर आया तो बेटे बाप्पा लहिरी भी सदमे में नजर आए। बप्पी लहिरी वह सिंगर हैं जिन्होंने 48 साल इस इंडस्ट्री को दिए हैं और करीब 5000 से भी ज्यादा गाने कंपोज किए।



image Source

Enable Notifications OK No thanks